जशपुर
विकासखंड जशपुर के आदर्श शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक प्राथमिक शाला आश्रम नीमगांव में बाबा भगवान राम ट्रस्ट सोगड़ा जशपुर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह महिला संगठन जशपुर के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया

खरमास 2025: मांगलिक कार्यों से विराम, धार्मिक साधना पर जोर..
यह कार्यक्रम 14 दिसंबर 2025 रविवार को प्रातः 10 30 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जहां आश्रम में अध्ययनरत लगभग 69 बच्चों को ऊनी टोपी स्वेटर मोजे के साथ बिस्किट आदि वितरित किए गए
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा भगवान राम ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन के साथ हुआ इसके पश्चात ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री कृष्ण कुमार टप्पू जी द्वारा बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान कर वितरण कार्य की शुरुआत की गई
इसके बाद सर्वेश्वरी समूह महिला संगठन जशपुर की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सरिता श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों द्वारा बच्चों को सामग्री वितरित की गई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों शिक्षकों प्रधान पाठक एवं समूह के सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के गगनभेदी जयघोष लगाए
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर हर महादेव के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया
इस अवसर पर महिला संगठन की वरिष्ठ सदस्याएं श्रीमती सरिता श्रीवास्तव श्रीमती सरिता अखौरी श्रीमती कविता सिंह श्रीमती बबीता सिन्हा श्रीमती हेमलता श्रीमती अर्पिता दूबे श्रीमती रंजिता सांरगी श्रीमती पूनम दूबे श्रीमती सीमा सिंह श्रीमती अंजू सिन्हा श्रीमती अनुपमा सिंह श्रीमती अनिमा मिश्रा श्रीमती निधि यादव सौम्या सुरभि सहित बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कमल दूबे एवं श्री प्रवीण सिन्हा का विशेष योगदान रहा वहीं जशपुर से श्री नरेंद्र सिन्हा के साथ प्राथमिक शाला आश्रम नीमगांव की प्रधान पाठक श्रीमती अनिला भगत सहायक शिक्षक श्री बलदेव राम श्री हरिओम नागेश श्रीमती पूनम बरवा एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारियों का भी सराहनीय सहयोग रहा
ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों में अन्य शालाओं में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है

