जशपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह केवल कानून व्यवस्था की रखवाली नहीं बल्कि मानवता की सच्ची प्रहरी भी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान ने गुमशुदा बच्चों के परिजनों के आंसुओं को खुशी में बदल दिया
एक जुलाई से इकत्तीस जुलाई तक चलाए गए इस विशेष अभियान में जशपुर पुलिस ने कुल पचपन गुमशुदगी के मामलों में से बत्तीस बच्चों को खोज निकाला इनमें सात बच्चों को दिल्ली गुजरात मध्यप्रदेश महाराष्ट्र हिमाचल प्रदेश और उड़ीसा से सकुशल रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
पुलिस की टेक्निकल टीम मुखबिरों की सूचना और परिजनों के सहयोग से बच्चों की खोज की गई हर केस में पुलिस ने तेजी संवेदनशीलता और साहसिकता के साथ काम किया
कई मामलों में मासूम बच्चियों को सोशल मीडिया और शादी का झांसा देकर बहलाया फुसलाया गया उनका शारीरिक शोषण भी हुआ हिमाचल प्रदेश के मामले में आरोपी राजेश राम यादव की गिरफ्तारी हुई गुजरात मामले में सोनू कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया वहीं मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से आरोपी यदुराज वर्मा को पकड़ा गया इन तीनों आरोपियों को पॉस्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में जेल भेजा गया
हर बच्चे की कहानी में दर्द छिपा था मध्यप्रदेश से रेस्क्यू की गई चौदह वर्षीय बच्ची इंस्टाग्राम पर आरोपी के संपर्क में आई और शादी के झांसे में घर से भाग गई थी महाराष्ट्र से मिली बच्ची घरवालों से नाराज होकर काम की तलाश में चली गई थी गुजरात से रेस्क्यू की गई नाबालिक का भी आरोपी ने शोषण किया था दिल्ली के निर्मल छाया चिल्ड्रन होम में पाई गई बच्ची काम की तलाश में भटक रही थी उड़ीसा से मिला दस वर्षीय बालक रिश्तेदारों से मिलने गया था और रास्ता भटक गया था
हर केस में पुलिस ने सिर्फ बच्चों को ढूंढा नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा और परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत हमने एक माह में बत्तीस गुम बच्चों को सकुशल रेस्क्यू किया इनमें से सात बच्चों को हमने अन्य राज्यों से ढूंढा यह अभियान केवल एक ऑपरेशन नहीं बल्कि हर गुमशुदा चेहरे पर मुस्कान लौटाने का संकल्प है हमारी कोशिश आगे भी जारी रहेगी
जशपुर पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं हर गुमशुदा बच्चा अपने परिवार की धड़कन है और पुलिस ने यह धड़कन वापस लौटाई ऑपरेशन मुस्कान उम्मीद सुरक्षा और मानवता की मिसाल बन चुका है

