जशपुर। जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन अंकुश में एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। थाना पत्थलगांव क्षेत्र में दर्ज साइबर ठगी के मामले का फरार आरोपी फिरोज़ खान (40 वर्ष), निवासी रामपुर, जिला कोरबा को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महिला के खाते से 40 लाख का हेरफेर
पुलिस के मुताबिक आरोपी फिरोज़ खान ने रायगढ़ जिले की व्यवसायी महिला यशोदा कुर्रे से दोस्ती कर उसके बैंक खाते और उससे जुड़ा मोबाइल सिम अपने कब्जे में ले लिया। महिला को उसने यह कहकर झांसा दिया कि उसका खुद का खाता होल्ड हो गया है और सरकारी विभाग से पैसा आने वाला है। भरोसा करके महिला ने खाता और सिम दे दिया। बाद में पता चला कि आरोपी ने उसके खाते का दुरुपयोग कर करीब 2 लाख 91 हजार रुपये निकाल लिए और कुल 40 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया।
लगातार फरार, आखिरकार रायपुर से दबोचा गया
मामले में अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। जशपुर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। टेक्निकल टीम और मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने रायपुर जाकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है।
साइबर ठगी नेटवर्क की जांच जारी
आरोपी पर थाना पत्थलगांव में बीएनएस की धारा 317(2)(4), 318(4), 61(2)(a) के तहत केस दर्ज है। पुलिस की जांच में ठगी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा और तुलसी रात्रे की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस लगातार साइबर अपराधियों और म्यूल अकाउंट धारकों पर कार्रवाई कर रही है। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर आगे की विवेचना जारी है।

