2026 में इस दिन से शुरू होगा हिंदू नववर्ष,विक्रम संवत 2083 का होगा शुभारंभ
जशपुर
राजधानी रायपुर के बेबीलोन होटल में यूनिसेफ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नोनी जोहार कार्यक्रम में जशपुर जिले के युवाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे जिले का मान बढ़ाया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 15 जिलों से आए स्वयंसेवकों ने सहभागिता की जिसमें जशपुर जिले से चयनित 11 यूनिसेवकों ने अपनी सशक्त प्रस्तुति से राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में जशपुर जिले के युवाओं का चयन होना जिले के लिए गौरव का विषय रहा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता आकाश सोनी छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक नंदलाल जी मुंबई से आई अभिनेत्री स्मृति कालरा यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के एसबीसी विशेषज्ञ अभिषेक सिंह चाइल्ड प्रोटेक्शन विशेषज्ञ चेतना देसाई लोकगायिका गरिमा दिवाकर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकार अनुज शर्मा धरसींवा विधानसभा के विधायक सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ और झारखंड में कड़ाके की ठंड का कहर, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों द्वारा विषय आधारित स्टॉल और प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गईं। जशपुर जिले की टीम ने साइबर सुरक्षा विषय पर शक्तिमान बना साइबर का हीरो थीम के अंतर्गत प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि किस प्रकार साइबर योद्धा और जय हो वॉलंटियर के सहयोग से एक युवा को साइबर अपराध से बचाया जा सकता है। इस रचनात्मक और जनजागरूकता से जुड़ी प्रस्तुति को निर्णायकों द्वारा सर्वश्रेष्ठ मानते हुए जशपुर जिले को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से कैसे जुड़ें, जानिए पात्रता और मिलने वाले बड़े फायदे
इस उपलब्धि के पीछे जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का मार्गदर्शन और सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा। नाटक की शुरुआत में उनके शुभकामना संदेश को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि जशपुर जिले के युवाओं का साइबर योद्धा के रूप में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चयनित होना पूरे जिले और पुलिस विभाग के लिए गर्व का विषय है।
इस कार्यक्रम में जशपुर जिले से जिला समन्वयक के रूप में शालिनी गुप्ता विकासखंड समन्वयक गुरुदेव प्रसाद और पंकज यादव शामिल रहे। वहीं स्वयंसेवकों में नेहा रिंटा सविता अनुरूप गोपाल गुलसन रितेश राज आशुतोष धनसिंह और विकास ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पत्नी से विवाद का गुस्सा मासूम पर उतरा चचेरे मामा की टांगी के वार से तीन माह के बच्चे की मौत
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवक धनसिंह ने शक्तिमान का रूप धारण कर आम नागरिकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस आयोजन ने जशपुर जिले के युवाओं की रचनात्मकता सामाजिक प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता को उजागर किया। यूनिसेफ एग्रीकोन फाउंडेशन और एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने का सशक्त मंच प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस लगातार साइबर जागरूकता क्लिक सेफ और साइबर योद्धा अभियानों के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित कर रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम जिले और प्रदेश में सुरक्षा जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता को मजबूती प्रदान करते हैं।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने छात्रों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण के द्वार खोले

