फेस्टिव सीजन में कार खरीदने वालों के लिए जैकपॉट खुल गया है। देश की दिग्गज ऑटो कंपनियां टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो और बीएमडब्ल्यू ने गाड़ियों के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला जीएसटी काउंसिल द्वारा हाल ही में वाहन सेक्टर पर टैक्स कम करने के बाद लिया गया है।

डॉक्टर-इंजीनियर नहीं, अब हीरा चेकिंग में भी है सुनहरा करियर का मौका; जानें कितनी मिलती है सैलरी?

गाड़ियों पर अधिकतम टैक्स घटा
GST काउंसिल ने छोटी और कॉम्पैक्ट गाड़ियों पर टैक्स को घटाकर 18% और बड़ी गाड़ियों पर 40% कर दिया है। पहले यह टैक्स 45-50% तक होता था, जिसमें 28% जीएसटी और अधिकतम 22% तक सेस शामिल होता था। अब टैक्स कम होने से ग्राहक नई कार पर लाखों रुपये बचा सकेंगे।

Tata Motors
टाटा मोटर्स ने 5 सितंबर को बताया कि कंपनी अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम ₹75,000 से लेकर ₹1.45 लाख तक घटाने वाली है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गाड़ियों की कीमत में कटौती की लिस्ट जारी की है। इससे टिगोर, टियागो और पंच जैसी छोटी कारों से लेकर हैरियर, नेकसॉन और सफारी तक सभी कारों की कीमतें कम होंगी। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

Mahindra & Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी पैसेंजर व्हीकल्स पर ₹1.56 लाख तक की कटौती का ऐलान किया है। हालांकि, यह राहत केवल कंपनी के इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) मॉडल्स पर लागू होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Renault India
रेनो इंडिया ने बताया कि उसके वाहनों के दाम 22 सितंबर से ₹96,395 तक घट जाएंगे। यह नई कीमतें पूरे देश में सभी डीलरशिप्स पर लागू होंगी। जो ग्राहक अभी बुकिंग करेंगे, उन्हें भी नई प्राइस लिस्ट का फायदा मिलेगा।

CG में गणेश विसर्जन पर खूनी संघर्ष: एक युवक की मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

BMW
लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW ने भी अपने प्रीमियम मॉडल्स पर बड़ी राहत दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार BMW X7 SUV की कीमत अब ₹9 लाख तक कम हो गई है। वहीं ऑडी और मर्सिडीज जैसे अन्य लक्जरी ब्रांड्स में भी 8-10% तक की कटौती होने वाली है।

Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने संकेत दिए हैं कि कंपनी अपनी एंट्री-लेवल कारों पर भी दाम घटाएगी। उनके मुताबिक, Alto की कीमत ₹40,000–50,000 तक और Wagon R की कीमत ₹60,000–67,000 तक घट सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

कब से लागू होंगी नई कीमतें?
Tata, Renault और Mahindra ने साफ कर दिया है कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। BMW ने भी ग्राहकों को तुरंत फायदा देने की बात कही है। ऐसे में त्योहारी सीजन में कार खरीदना अब पहले से कहीं सस्ता पड़ने वाला है।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version