मनोरा। गणितीय अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए विकासखंड मनोरा संकुल डूमरटोली के प्राथमिक शाला बेलटोली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी तरुण पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित मापन मेला का उद्घाटन विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री आशुतोष शर्मा ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा की ऐसी गतिविधियों से बच्चों की गणितीय अवधारणाएं स्पष्ट होती हैं मापन मेला अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मनोरा के नीलाभ्र घोष संकुल डूमरटोली के शिक्षकों व छात्रों के परस्पर सहयोग से आयोजित हुआ जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर आधारित स्टाल के माध्यम से बच्चे धारिता मापन मुद्रा खरीद बिक्री करना बिल बनाना मापन लंबाई अनुमान लगाना मापन करना मेरी ऊंचाई अनुमान खेल मापन करना आदि रोचक गणितीय गतिविधियों से बच्चे खेल-खेल में सीख रहे थे।
अब स्कूल ढूंढने नहीं, स्कूल खुद आएंगे रायपुर: देश से विदेश तक की स्कूलिंग एक मंच पर
कार्यक्रम में श्री सत्यदीप प्रसाद सीएसी डूमरटोली अजीत सिदार सीएसी सोगडा श्रीमती इंदु पटेल सीएसी टेम्पो एवं विकासखंड मनोरा उल्लास परियोजना समन्वयक विपिन विकास खरे प्रवीण पाठक प्रधान पाठक माध्यमिक शाला डुमरटोली व संकुल डूमरटोली के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
रायपुर साहित्य उत्सव 2026 का भव्य आग़ाज़ मुख्यमंत्री साय और उप सभापति हरिवंश के विचारों ने बांधा समां
कार्यक्रम को व्यवस्थित करने हेतू आवश्यक सामग्री निर्माण करने एवं व्यवस्थित संचालन करने में रजनी बिंझवार जेम्माग्रेस प्राथमिक शाला जरिया श्रीमती बसंती भगत अनास्तासिया एक्का रंजनी भगत सुकांत आदिले बेर्नार्ड केरकेट्टा एवं प्रधान पाठक खैटू राम महतो का विशेष योगदान रहा।

