जशपुर, 24 नवंबर 2025 — बगीचा थाना क्षेत्र के एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में उस समय सनसनी फैल गई जब छात्रावास के स्टडी रूम में कक्षा 9वीं की एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लिखे हुए हैं। पुलिस ने प्रिंसिपल को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना विकासखंड बगीचा के ग्राम गवासी स्थित भीतघरा छात्रावास की है, जहाँ छात्रा रहकर अध्ययन कर रही थी। घटना 23 नवंबर की शाम को स्टडी रूम में हुई, जिससे छात्रावास और स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
कलेक्टर ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने घटना को गंभीर मानते हुए विस्तृत दंडाधिकारी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। समिति को 7 दिनों के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
गठित जांच समिति में शामिल अधिकारी —
- अनुविभागीय दंडाधिकारी, बगीचा — अध्यक्ष
- विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बगीचा — सदस्य
- मंडल संयोजक, बगीचा — सदस्य
- परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास, दुलदुला — सदस्य
- श्रीमती रमावती सिंह, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत), ICPS जशपुर — सदस्य
- श्री चैतन राम यादव, परामर्शदाता, ICPS जशपुर — सदस्य
कलेक्टर ने समिति को निर्देशित किया है कि घटना के हर पहलू की गहराई से जांच की जाए।
जांच के प्रमुख बिंदु —
- छात्रा की मृत्यु का मुख्य कारण और उससे जुड़े सभी कारक
- छात्रावास में सुरक्षा के मौजूदा उपाय और सुरक्षा में संभावित चूक
- घटना किन परिस्थितियों में घटी, किसकी लापरवाही सामने आती है
- जांच अधिकारी यदि आवश्यक समझें तो अतिरिक्त बिंदु भी शामिल कर सकते हैं
- भविष्य में ऐसी घटनाएँ रोकने के लिए ठोस सुझाव
कलेक्टर ने कहा है कि यह मामला संवेदनशील है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी जांच रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
यह घटना जिले में छात्राओं की सुरक्षा और शैक्षणिक संस्थानों की जवाबदेही को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है।

