साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इसी के साथ शैक्षणिक सत्र 2026 की तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं। ऐसे में देशभर के स्कूली छात्रों और अभिभावकों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि NCERT Syllabus Change 2026 के तहत पाठ्यपुस्तकों में कौन-कौन से बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बार एनसीईआरटी (NCERT) ने किताबों को सिर्फ पढ़ाई तक सीमित न रखकर, छात्रों के व्यावहारिक कौशल, आधुनिक दृष्टिकोण और आत्मनिर्भर सोच को मजबूत करने पर फोकस किया है। इतिहास के सिलेबस से लेकर वोकेशनल एजुकेशन और नई अपडेटेड किताबों तक, ये बदलाव सीधे तौर पर छात्रों के भविष्य को प्रभावित करने वाले हैं।

इतिहास की किताबों में बड़े बदलाव

एनसीईआरटी ने इतिहास सिलेबस 2026 में अहम संशोधन किए हैं। दिल्ली सल्तनत और मुगल काल से जुड़े कुछ अध्याय हटाए गए हैं, जबकि प्राचीन भारत, आदिवासी समुदायों का योगदान और भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियां जैसे विषय जोड़े गए हैं। साथ ही, ‘इतिहास के अंधकारमय काल’ पर आधारित एक नया खंड शामिल किया गया है, जिससे छात्र इतिहास को अलग-अलग दृष्टिकोण से समझ सकें और तथ्यात्मक स्पष्टता बढ़े।

कक्षा 6 से वोकेशनल एजुकेशन और नए मॉड्यूल

छात्रों में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए Vocational Education in NCERT को अब कक्षा 6 से लागू किया गया है। इसके अलावा, कक्षा 3 से 12 तक की किताबों में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित विशेष मॉड्यूल जोड़े गए हैं। इनका उद्देश्य छात्रों को यह समझाना है कि यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि शांति और राष्ट्रीय एकता से जुड़ा प्रयास था। मॉड्यूल में पीड़ितों को श्रद्धांजलि और सेना की भूमिका का विस्तृत विवरण दिया गया है।

‘स्वदेशी’ सोच और अपडेटेड किताबें

Vocal for Local और आत्मनिर्भर भारत की सोच को मजबूत करने के लिए एनसीईआरटी ने नया स्वदेशी मॉड्यूल जोड़ा है। इसमें स्वदेशी आंदोलन, जमीनी स्तर की उद्यमशीलता, ‘एक जिला एक उत्पाद’ जैसी पहल शामिल हैं। वहीं, कक्षा 4, 5, 7 और 8 की किताबें भी अपडेट की गई हैं। कक्षा 5 की नई किताबों के नाम- हिंदी: वीना, अंग्रेजी: संतूर, उर्दू: सितार- को भी आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े
CBSE:नकली NCERT किताबों से सावधान! बोर्ड ने बताया असली खरीदने का तरीका
CBSE Scholarship 2025: छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए ₹1000 मासिक छात्रवृत्ति, 23 अक्टूबर तक करें आवेदन
महतारी वंदन योजना : 4.18 लाख महिलाओं को कराना होगा केवाईसी
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version