रायपुर। तैलिक समाज के सर्वांगीण विकास, सामाजिक एकजुटता और संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में छत्तीसगढ़ से एक ऐतिहासिक पहल की गई है। राष्ट्रीय स्तर के संगठन “तैलिक समाज एसोसिएशन” की औपचारिक स्थापना की घोषणा की गई है। इस संगठन के संस्थापक प्रदेश के युवा समाजसेवी और साहसिक खेलों में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके राहुल गुप्ता ‘माउंटेन मैन’ हैं।
नवगठित तैलिक समाज एसोसिएशन का उद्देश्य देशभर में फैले तैलिक समाज को एक साझा राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है, ताकि शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता, युवा नेतृत्व, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ठोस और प्रभावी कार्य किए जा सकें। संगठन पूरी तरह गैर-राजनीतिक और गैर-व्यावसायिक स्वरूप में समाज सेवा के भाव से कार्य करेगा।
समाज के उत्थान के लिए स्पष्ट लक्ष्य
संगठन के प्रमुख उद्देश्यों में तैलिक समाज को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त पहचान दिलाना, युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराना, शिक्षा और कौशल विकास के लिए नई योजनाएं शुरू करना तथा समाज के आर्थिक और सामाजिक उत्थान हेतु पारदर्शी और जनहितकारी कार्यक्रम संचालित करना शामिल है।
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक राहुल गुप्ता ‘माउंटेन मैन’ ने कहा कि तैलिक समाज एसोसिएशन का उद्देश्य केवल एक संगठन खड़ा करना नहीं, बल्कि समाज को उसका वास्तविक सम्मान, अधिकार और भागीदारी दिलाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का समग्र विकास सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं है और यह संगठन उसी दिशा में एक मजबूत और दूरदर्शी कदम है।
राष्ट्रीय विस्तार की रणनीति
संगठन की विस्तार योजना के तहत पहले चरण में छत्तीसगढ़ में मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा। इसके बाद देश के विभिन्न राज्यों में शाखाएं स्थापित कर व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। संगठन का लक्ष्य एकता, प्रगति और सम्मान की भावना के साथ एक जागरूक, संगठित और सशक्त तैलिक समाज का निर्माण करना है।
तैलिक समाज एसोसिएशन की स्थापना को समाज के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है, जो आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रभावी और सशक्त पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर होगा।

