परीक्षा पे चर्चा 2026: अब तक 1 करोड़ से अधिक पंजीकरण, 11 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
रायपुर
छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है अब प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य होगा इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं जो सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए हैं
जारी निर्देशों के अनुसार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल का उपयोग किया जाएगा विभाग द्वारा प्ले स्टोर लिंक भी साझा किया गया है ताकि सभी अधिकारी और विद्यालय आसानी से ऐप डाउनलोड कर सकें और व्यवस्था को सुचारु रूप से लागू किया जा सके
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रणाली पहले प्रदेश के सात जिलों में लागू की गई थी जहां इसके सकारात्मक और प्रभावी परिणाम सामने आए हैं इन्हीं अनुभवों के आधार पर अब राज्य के शेष छब्बीस जिलों में भी इस व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया गया है
निर्देशों में कहा गया है कि शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन नियमित रूप से विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से दर्ज की जाएगी और इसकी सतत निगरानी की जाएगी दर्ज की गई उपस्थिति की जानकारी प्रतिदिन राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र को भेजी जाएगी जिसके आधार पर शिक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जाएगी
फर्जी कॉलर को बेनकाब करेगा जियो कॉल आते ही दिखेगा असली नाम नई CNAP सर्विस लॉन्च
स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि स्कूलों में अनुशासन शैक्षणिक गुणवत्ता और जवाबदेही को और मजबूत किया जा सके

