जशपुर, 8 सितंबर 2025
जशपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया। कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। आंदोलन के 22वें दिन 800 से अधिक कर्मचारी रैली निकालकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय पहुंचे और त्यागपत्र सौंप दिया।
कर्मचारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में वादा किया गया था कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन 20 महीने बीत जाने के बाद भी कोई ठोस पहल नहीं की गई। कर्मचारियों का कहना है कि अब तक मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, वित्त मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों को 160 से अधिक ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, मगर कोई परिणाम नहीं निकला।
कर्मचारियों की मुख्य मांगें
- संविलियन और नौकरी की सुरक्षा
- पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
- लंबित 27% वेतन वृद्धि
- ग्रेड पे निर्धारण और कार्य मूल्यांकन
- नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण
- अनुकंपा नियुक्ति और स्वास्थ्य बीमा सुविधा
कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

