जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब “ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में बसे 9 आतंकी ठिकानों को रात के अंधेरे में तबाह कर दिया। इसके बाद भारत ने ठान ली है कि पूरी दुनिया के सामने आतंकवाद परस्त पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब करना है, जिसकी जिम्मेदारी 7 सांसदों को सौंपी गई है। सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर के देशों में जाकर आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का पक्ष रखेंगे। हर एक प्रतिनिधिमंडल में 6-7 सांसद और कई राजनयिक शामिल होंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सांसदों का डेलीगेशन अब खाड़ी देश नहीं, बल्कि यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क जाएगा।

Vastu Niyam: पूर्वजों की तस्वीर घर में कहां लगानी चाहिए? जानें वास्तु नियम

किस नेता के नेतृत्व में कौन-सा डेलीगेशन किन देशों का दौरा करेगा?

रविशंकर प्रसाद (बीजेपी): बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में डी पुरंदेश्वरी (बीजेपी), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-यूबीटी), गुलाम अली खटाना (राज्यसभा सदस्य), अमर सिंह (कांग्रेस), समिक भट्टाचार्य (बीजेपी) और पंकज शरण (राजनयिक) शामिल हैं।

बैजयंत पांडा (बीजेपी): बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाला प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में निशिकांत दुबे (बीजेपी), पी कोन्याक (बीजेपी), रेखा शर्मा (बीजपी), असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM), गुलाम नबी आजाद (पूर्व केंद्रीय मंत्री), हर्ष श्रींगला (राजनयिक) और सतनाम सिंह संधू (सांसद) शामिल हैं।

संजय कुमार झा (जेडीयू): संजय कुमार झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में अपराजिता सारंगी (बीजेपी), बृजलाल (बीजेपी), पी बरुआ (बीजेपी), हेमांग जोशी (बीजेपी), सलमान खुर्शीद (कांग्रेस), यूसुफ पठान (टीएमसी), जॉन ब्रिटास (माकपा) और मोहन कुमार (राजनयिक) शामिल हैं।

श्रीकांत शिंदे (शिवसेना): श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), लाइबेरिया, कांगो और सियरा लियोन जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में बांसुरी स्वराज (बीजेपी), अतुल गर्ग (बीजेपी), मदन कुमार मिश्रा (बीजेपी), एसएस अहलूवालिया (बीजेपी), ईटी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल), सस्मित पात्रा (बीजेडी) और सुजान चिनॉय (राजनयिक) शामिल हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच आज नहीं होगी DGMO लेवल की बातचीत

शशि थरूर (कांग्रेस): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में तेजस्वी सूर्या (बीजेपी), भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी), शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी), शांभवी (एलजेपी-आर), सरफराज अहमद (झामुमो), हरीश बालयोगी (टीडीपी), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना) और तरनजीत सिंह संधू (राजनयिक) शामिल हैं।

कनिमोझी (द्रमुक): कनिमोझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्पेन, यूनान, स्लोवेनिया, लातविया और रूस जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में बृजेश चोटा (बीजेपी), राजीव राय (सपा), अल्ताफ अहमद (नेशनल कांफ्रेंस), प्रेमचंद गुप्ता (राजद), अशोक कुमार मित्तल (आप), मंजीव पुरी (राजनयिक) और जावेद अशरफ (राजनयिक) शामिल हैं।

सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी): सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी), अनुराग सिंह ठाकुर (बीजेपी), विक्रमजीत सिंह साहनी (आप), लावू श्रीकृष्ण (टीडीपी), आनंद शर्मा (कांग्रेस), वी मुरलीधरन (पूर्व केंद्रीय मंत्री) और सैयद अकबरुद्दीन (पूर्व राजनयिक) शामिल हैं।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version