देसी ब्रांड Lava ने एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लावा का यह सस्ता फोन AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Lava Blaze का अपग्रेड है। हाल ही में कंपनी ने बजट सेगमेंट में अच्छा किया है। लावा के 10,000 रुपये से कम वाले फोन की अच्छी डिमांड देखने को मिली है। कंपनी ने अपने सस्ते फोन से चीनी कंपनियों शाओमी, ओप्पो, रियलमी, वीवो और इनफिनिक्स आदि को कड़ी टक्कर दी है।

बाबा खाटू श्याम के दर तक आस्था का सफर : दो युवा श्रद्धालु निकले 1300 किलोमीटर पैदल

Lava Blaze AMOLED 2 5G को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिंट 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 13,499 रुपये है। इसे फेदर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन की पहली सेल 16 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर कंपनी डिस्काउंट भी ऑफर करेगी। साथ ही, यूजर्स को डोरस्टेप ऑफ्टर सेल सर्विस मुहैया कराई जाएगी।

Lava Blaze AMOLED 2 5G के फीचर्स

लावा का यह बजट फोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। इस फोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। फोन में 6GB LPDDR5 रैम के साथ 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है।

टोल प्लाजा पर बिना रुकावट सफर, FASTag वार्षिक पास से होने वाले फायदे जानें

Lava Blaze AMOLED 2 फीचर्स
डिस्प्ले 6.67 इंच, FHD+, 120Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7060
स्टोरेज 6GB RAM, 128GB
बैटरी 5000mAh, 33W
कैमरा 50MP + 2MP, 8MP
OS Android 15

Lava Blaze AMOLED 2 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ एक और सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए लावा के इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में गेमिंग के लिए डेडिकेटेड कूलिंग चेंबर दिया गया है। फोन Android 15 पर काम करता है। कंपनी अगले दो साल तक फोन में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड देगी।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version