बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का एक बयान विवाद में बदल गया है। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ सऊदी अरब में आयोजित ‘जॉय फोरम 2025’ का मंच साझा कर रहे थे, लेकिन जैसे ही सलमान ने भाषण में “बलूचिस्तान के लोग, अफगानिस्तान के लोग, पाकिस्तान के लोग…” कहा, पाकिस्तान सरकार भड़क उठी। पाक सरकार ने इस बयान को अपनी संप्रभुता पर हमला बताते हुए सलमान खान को एंटी-टेररिज्म एक्ट 1997 के तहत ‘आतंकी घोषित’ कर दिया। इस कदम से सोशल मीडिया पर जबरदस्त तूफान मचा हुआ है।
बंगाल की खाड़ी में उठा ‘मोंथा’ चक्रवात : केरल से बंगाल तक मौसम में बड़ा बदलाव
जॉय फोरम 2025 में क्या बोले Salman Khan
‘जॉय फोरम 2025’ में तीनों खान्स — सलमान, शाहरुख और आमिर — एक साथ मंच पर मौजूद थे। सलमान खान ने अपने भाषण में विभिन्न देशों के मेहनती लोगों की सराहना करते हुए कहा, “ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत कर रहा है।” यही वाक्य पाकिस्तान को नागवार गुजरा। ‘बलूचिस्तान’ को ‘पाकिस्तान’ से अलग बताने पर इस्लामाबाद ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सलमान के खिलाफ एंटी-टेररिज्म एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई शुरू कर दी।
Raipur Airport से नई उड़ानों की शुरुआत, एक रूट हुआ बंद, रायपुर से अब रोजाना 25 उड़ानें
पाकिस्तान का अतिवादी कदम – ‘आतंकी घोषित’
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सलमान खान का नाम ‘फोर्थ शेड्यूल’ में डाल दिया है — यह सूची उन व्यक्तियों की होती है जिन पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह होता है। अब पाकिस्तान में सलमान की हर गतिविधि, यात्रा और संपत्ति पर नजर रखी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाक गृह मंत्रालय ने यह आदेश उस बयान के बाद जारी किया जब सलमान ने बलूचिस्तान को अलग इकाई के रूप में संदर्भित किया। हालांकि सलमान के समर्थक कह रहे हैं कि यह अनजाने में हुई गलती थी, जबकि पाकिस्तान इसे राजनीतिक रंग देने में जुट गया है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

