गिनती में मामूली गलती पर मासूम छात्र की बेरहम पिटाई, शिक्षक निलंबित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए कहा कि नवंबर का महीना कई मायनों में प्रेरणादायक रहा। उन्होंने शुरुआत में संविधान दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम, वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर शुरू हुई आयोजन श्रृंखला और अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा फहराए जाने का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन घटनाओं ने देशभर में उत्साह और गर्व की नई ऊर्जा भरी है।
बिना एक्टिव सिम के नहीं चलेंगे WhatsApp, Telegram और Snapchat; 90 दिनों में लागू होगा नया नियम
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने खेल जगत की उपलब्धियों को विस्तार से याद किया। उन्होंने बताया कि भारत के लिए यह महीना खेलों के लिहाज से बेहद शानदार रहा। महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने से लेकर बधिर ओलंपिक में 20 मेडल हासिल करने तक, भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। कबड्डी वर्ल्ड कप में महिला टीम की जीत, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 20 पदक और ब्लाइंड महिला टीम का बिना एक भी मैच हारे वर्ल्ड कप जीतना—प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सभी उपलब्धियां हर भारतीय को गर्व से भर देती हैं।
प्रधानमंत्री ने देश में तेज़ी से बढ़ रही एंड्यूरेंस स्पोर्ट्स की संस्कृति पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आज भारत में हर महीने 1500 से ज्यादा एंड्यूरेंस स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित हो रहे हैं, जिनमें देशभर के एथलीट लंबी दूरी की दौड़, तैराकी और साइकिलिंग जैसी खेल गतिविधियों में भाग लेते हैं। आयरनमैन जैसी प्रतियोगिताओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में फिटनेस और साहस की भावना को मजबूत कर रहे हैं।
चुनाव आयोग ने बीएलओ का मानदेय दोगुना किया, AERO–ERO को भी पहली बार मिलेगा पारिश्रमिक
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने बताया कि हाल ही में G20 सम्मेलन के दौरान उन्होंने विदेशी नेताओं को ऐसे उपहार भेंट किए जो भारतीय कारीगरों की कारीगरी और संस्कृति को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों ने त्योहारों की खरीद में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर इस अभियान को नई गति दी है, और आने वाले दिनों में भी इस भावना को बनाए रखना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने भूटान की अपनी हालिया यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि वहां हर व्यक्ति भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष भेजे जाने के लिए भारत का आभार व्यक्त कर रहा था। उन्होंने कहा कि भारत की यह आध्यात्मिक विरासत दुनिया भर के लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है।
तबाही मचाने के लिए आगे बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान दित्वा
संबोधन में पीएम मोदी ने भारत में बढ़ती विंटर टूरिज्म संभावनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जैसे कई देशों ने विंटर फेस्टिवल, स्कीइंग और स्नो पार्क को अपनी पहचान बनाया है, वैसे ही उत्तराखंड समेत भारत के विभिन्न राज्यों में सर्दियों के मौसम में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आदि कैलाश में हाल ही में राज्य की पहली हाई एल्टीट्यूड मैराथन आयोजित की गई, और जहां कुछ वर्ष पहले तक यहां केवल दो हजार पर्यटक पहुंचते थे, वहीं अब यह संख्या तीस हजार के पार हो चुकी है।
नौसेना दिवस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने INS माहे के लॉन्च होने को भारत की आत्मनिर्भरता का मजबूत कदम बताते हुए कहा कि देश की नौसेना तेजी से सशक्त हो रही है। उन्होंने कहा कि नौसेना दिवस बहादुर नौसैनिकों को सम्मान देने का गर्व का अवसर है।
दलहन–तिलहन की MSP खरीदी के लिए तैयारियां तेज़, पीएम-आशा योजना के तहत तिथियां घोषित
कुरुक्षेत्र में आयोजित गीता महोत्सव को याद करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि अब महाभारत के युद्ध को डिजिटल रूप में अनुभव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सऊदी अरब में पहली बार गीता की प्रस्तुति हुई, जो भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रमाण है। इसी दौरान उन्होंने जामनगर के जामसाब द्वारा दूसरे विश्वयुद्ध के समय यहूदी बच्चों को दी गई शरण का उल्लेख किया और इसे मानवता की बड़ी मिसाल बताया।
प्रधानमंत्री ने शहद उत्पादन को बढ़ावा देने वाली पहलों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सुलाई शहद को GI टैग मिल चुका है और दक्षिण कन्नड़ जिले में शहद उत्पादन को ब्रांड बनाकर शहरों में बेचा जा रहा है। आज भारत का शहद उत्पादन डेढ़ लाख मीट्रिक टन से ऊपर पहुंच गया है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार और किसानों को अतिरिक्त आय का स्रोत मिला है।
नवा रायपुर मेडिसिटी: 200 एकड़ में बनेगी भारत की हेल्थ राजधानी, 5,000 बेड और सुपर स्पेशियलिटी कैंपस
अंतरिक्ष विज्ञान पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में भारत के स्पेस इकोसिस्टम को स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस ने नई दिशा दी है। उन्होंने ISRO की ड्रोन प्रतियोगिता का जिक्र किया, जहां युवाओं ने मंगल जैसी परिस्थितियों में बिना GPS सपोर्ट के ड्रोन उड़ाने की चुनौती स्वीकार की। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 के असफल प्रयास के बाद वैज्ञानिकों ने उसी दिन से चंद्रयान-3 की सफलता की कहानी लिखना शुरू कर दी थी, और यही भारतीय वैज्ञानिकों की लगन और देश की ताकत है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ लोगों की कहानियों, उपलब्धियों और प्रयासों को पूरे देश तक पहुंचाने का शक्तिशाली माध्यम है। उन्होंने सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी और अगले एपिसोड में नए विषयों से जुड़ने का वादा किया।
FD जैसा सुरक्षित निवेश चाहते हैं? ये 4 सरकारी योजनाएं देंगी ज्यादा रिटर्न

