चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में SIR की समयसीमा बढ़ाई, अब 11 दिसंबर तक चलेगा विशेष गहन पुनरीक्षण

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने IIM नवा रायपुर में आयोजित पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया। तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन का मुख्य विषय “विकसित भारत: सुरक्षा आयाम” रहा, जिसमें देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत मंथन हुआ।

युवाओं के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि पर जोर

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुलिस तंत्र में दक्षता, संवेदनशीलता और जवाबदेही बढ़ाने की जरूरत है, ताकि युवाओं के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि विकसित हो सके। उन्होंने शहरी पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने, पर्यटक पुलिस को सक्रिय करने और नवनिर्मित भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।

छत्तीसगढ़ में बढ़ी सर्दी, अंबिकापुर में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

AI आधारित इंटेलिजेंस और एकीकृत डेटाबेस का उपयोग

प्रधानमंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को निर्जन द्वीपों के बेहतर एकीकरण, NETGRID के तहत एकीकृत डेटाबेस के प्रभावी उपयोग और इन प्रणालियों को Artificial Intelligence से जोड़कर अधिक कार्रवाई योग्य खुफिया सूचना प्राप्त करने की सलाह दी।
उन्होंने विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को फोरेंसिक जांच पर केस स्टडी तैयार करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे आपराधिक न्याय प्रणाली और अधिक मजबूत होगी।

आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद और तटीय सुरक्षा पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिबंधित संगठनों की नियमित निगरानी के लिए तंत्र विकसित करने, वामपंथी उग्रवाद से मुक्त क्षेत्रों के समग्र विकास और तटीय सुरक्षा को आधुनिक मॉडल के माध्यम से मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया, जिसमें प्रवर्तन, पुनर्वास और सामुदायिक हस्तक्षेप पहले से अधिक समन्वित हों।

IIT दिल्ली की नई खोज: कपड़े साफ करने के साथ डेंगू–चिकनगुनिया के मच्छरों को भगाएगा ‘स्मार्ट डिटर्जेंट’

आपदा प्रबंधन को लेकर दी महत्वपूर्ण सलाह

PM मोदी ने कहा कि चक्रवात, बाढ़ जैसी आपदाओं—जिसमें मौजूदा चक्रवात दित्वा भी शामिल है—से निपटने के लिए पुलिस को सक्रियता, समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया के साथ मजबूत आपदा प्रबंधन तंत्र तैयार करना चाहिए।

विकसित भारत के विज़न के अनुरूप पुलिस व्यवस्था

प्रधानमंत्री ने पुलिस नेतृत्व से कहा कि वे विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस व्यवस्था का व्यापक आधुनिकीकरण करें, ताकि 2047 तक सुरक्षा तंत्र भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार हो सके।

PM ने प्रदान किए सम्मान

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने IB अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, और पहली बार स्थापित शहरी पुलिस अवॉर्ड के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन शहरों को सम्मानित किया।

देशभर के शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद

सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, केंद्रीय गृह सचिव के साथ-साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी–आईजीपी, CAPF और अन्य केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख मौजूद रहे।
देशभर से 700 से अधिक अधिकारी वर्चुअली जुड़े, जिससे यह सम्मेलन सुरक्षा मामलों पर सबसे व्यापक विचार-विमर्श का मंच बन गया।

1971 के वीर शहीद अलबर्ट एक्का की बहादुरी अब बड़े पर्दे पर, गुमला के जारी गांव में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग; जानें कैसे एक साधारण युवा बना भारत का परमवीर

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version