छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा तहसील के ग्राम सुहेला में दुर्गा पंडाल के पास बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात हमलावरों ने भीड़भाड़ वाले माहौल में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए।
ईडी की बड़ी कार्रवाई: लाल चंदन तस्करी में शामिल आरोपियों की संपत्ति कुर्क, नागपुर से रायपुर तक था नेटवर्क
जानकारी के अनुसार, दुर्गा पंडाल में उस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद हमलावरों ने न सिर्फ वारदात को अंजाम दिया, बल्कि मौके से आसानी से भाग निकले। मृतक की शिनाख्त की जा रही है और हत्या के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आया है।
पुलिस व्यवस्था पर सवाल
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन और भीड़ के बावजूद पुलिस की मौजूदगी नाममात्र रही। पंडाल परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
वारदात के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।