सूरजपुर से बड़ी खबर: 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, बच्चे को पेड़ पर लटकाने वाली टीचर बर्खास्त
सूरजपुर जिले में नर्सरी के एक मासूम बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर पेड़ पर लटकाकर दी गई तालिबानी सजा के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने मानकों का पालन न करने वाले 32 निजी स्कूलों की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। जांच में पाया गया कि ये सभी स्कूल निर्धारित मैदान में संचालित नहीं किए जा रहे थे और सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की जा रही थी।
वहीं हंस वाहिनी विद्या मंदिर स्कूल, नारायणपुर में बच्चे को अमानवीय तरीके से दंड देने वाली शिक्षिका काजल साहू को बर्खास्त कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पालकों में भारी आक्रोश था। वीडियो में बच्चा टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका दिखाई दे रहा है, नीचे उसने सिर्फ अंडरवीयर पहना हुआ है।
संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी निजी स्कूलों की कड़ी जांच की जाएगी।बच्चों ने भी बताया कि संबंधित टीचर द्वारा पहले भी कुएं में लटकाकर सजा दी जाती थी। मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीचर को हटाया और अन्य स्कूलों के संचालन की भी समीक्षा की।अब जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि नियमों के खिलाफ काम करने वाले किसी भी निजी स्कूल को छूट नहीं दी जाएगी।



