नई दिल्ली। दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से कई रद्द ट्रेनों की सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया है। यह बहाली 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, जो त्योहारों के दौरान अपने घरों को लौटने या अन्य गंतव्यों की यात्रा की योजना बना रहे हैं।
रेलवे की ओर से बताया गया कि जिन प्रमुख ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है, उनमें नई दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नांदेड़-जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस, साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के साथ-साथ कोटा, इंदौर, दुर्ग और पठानकोट से चलने वाली शहीद कैप्टन तुषार महाजन सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों की वापसी यात्रियों के लिए खास राहत लेकर आएगी, क्योंकि त्योहारों के मौसम में लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है।
कुछ ट्रेनों का संचालन फिलहाल सीमित रूटों पर किया जाएगा। जैसे कि बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस को फिलहाल लुधियाना तक ही चलाया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनें अब लुधियाना, अमृतसर, अंबाला और जालंधर कैंट से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी। रेलवे का मानना है कि इस तरह की व्यवस्थाएं भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेंगी।
इसके अतिरिक्त, रेलवे ने 16 से 30 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 14212/14211 नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन अस्थायी रूप से ग्वालियर तक बढ़ाने का निर्णय भी लिया है। यह ट्रेन 14212 के रूप में नई दिल्ली से शाम 5:40 बजे रवाना होकर रात 9:35 बजे आगरा छावनी पहुंचेगी। इसके बाद यह धौलपुर और मुरैना होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा 14211 के रूप में ग्वालियर से 17 से 31 अक्टूबर तक होगी, जिसमें यह ट्रेन रात 1:00 बजे ग्वालियर से रवाना होकर आगरा होते हुए नई दिल्ली लौटेगी।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था फिलहाल सीमित अवधि के लिए की गई है, ताकि त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ का दबाव कम किया जा सके और यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके। ट्रेनों की यह बहाली और अतिरिक्त विस्तार आने वाले दिनों में यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।


