रायपुर, 13 नवंबर 2025 —
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि साय सरकार के दो वर्षों में राज्य में रोजगार के अवसरों में भारी गिरावट आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि “भाजपा सरकार ने युवाओं से रोजगार छीनने का काम किया है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश की बेरोजगारी दर मात्र 0.60 प्रतिशत थी, जो अब बढ़ चुकी है।”
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश में अतिथि शिक्षक, विद्या मितान, क्रेडा संविदा कर्मचारी, विद्युत विभाग, वन विभाग के संविदा कर्मी, गोठान महिला समूह सहित अनेक वर्गों के लोगों को काम से बेदखल कर दिया गया है। यहां तक कि ई-श्रेणी लाइसेंसधारी युवाओं से भी रोजगार छिन गया है। “प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं, न कोई नई भर्ती हुई और न ही पुरानी भर्तियों में नियुक्ति दी गई,” वर्मा ने कहा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार बताए कि दो साल में कितने युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई, कितने मजदूरों को काम मिला और रोजगार सृजन के लिए कौन-सी नई योजना शुरू की गई। उन्होंने कहा कि आज डीएड शिक्षक, एसआई चयनित अभ्यर्थी, और बेरोजगार युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, सिर मुंडवा रहे हैं और भीख मांगने को मजबूर हैं।
सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती और अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन दो साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। “साय सरकार केवल विज्ञापन की सरकार बन गई है, जो झूठे आंकड़ों से अपनी नाकामी छिपा रही है। सड़कों पर आंदोलन कर रहे युवा ही इस सरकार का असली आईना हैं,”


