भारत सरकार द्वारा स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025-26 का शुभारंभ 29 जुलाई 2025 को किया गया था। जिसके तहत सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, आवासीय, केन्द्रीय, नवोदय, एकलव्य कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय आदि समस्त शालाओं को 60 बिन्दुओं पर आधारित सर्वेक्षण के आधार पर रेटिंग प्रदान किया गया। (SHVR) का उद्देश्य शालाओं को 06 प्रमुख श्रेणियों, पानी, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन एवं रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन और क्षमता निर्माण तथा मिशन लाइफ गतिविधियों में स्व-मूल्यांकन व सुधार करने के लिए सशक्त बनाना है।
धान उपार्जन व्यवस्था में सख्ती :अनियमितता पर कार्रवाई तेज, धमतरी में समिति प्रबंधक और ऑपरेटर बर्खास्त कई जिलों में अवैध धान परिवहन और मिलिंग पर बड़ी कार्रवाई
श्री विनय कुमार लंगेह, कलेक्टर महासमुन्द एवं श्री हेमंत नंदनवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025-26 अंतर्गत महासमुन्द जिले से जिला स्तर पर 08 चयनित विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री विजय लहरे, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री रेखराज शर्मा, जिला मिशन समन्वयक, श्रीमती विद्या साहू, सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा उपस्थित रहे तथा सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी गयी।
जिला स्तर पर चयनित कुल 08 विद्यालय जिसमें ग्रामीण एलीमेंटरी स्तर से 01 केजीबीव्ही सुनसुनिया विकासखंड बागबाहरा, 02 पीएमश्री प्रा.शा.चनाट, विकासखंड बसना, 03 शासकीय मिडिल स्कूल कसेकेरा, विकासखंड बागबाहरा, ग्रामीण सेकेण्डरी स्तर से क्रमशः 01 शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सावित्रीपुर, विकासखंड पिथौरा, 02 फार्च्यून नेत्रहीन हायर सेकेण्डरी विद्यालय करमापटपर, विकासखंड बागबाहरा, 03 शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरकोट, विकासखंड सरायपाली, इसी प्रकार शहरी एलीमेंटरी स्तर से 01 पीएमश्री नवीन बागबाहरा तथा शहरी सेकेण्डरी स्तर से 01 रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल महासमुन्द कुल 08 विद्यालयों का चयन किया गया तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु नामांकित कर प्रेषित किया गया था। जिसमें केजीबीव्ही सुनसुनिया विकासखंड बागबाहरा, तथा पीएमश्री शासकीय प्रा.शा.चनाट, विकासखंड बसना का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। तथा उक्त दोनो विद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा हेतु राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय को भेजा गया है।
प्री-बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित समय-सारणी जारी, 15 जनवरी से शुरू होंगे इम्तिहान



