नया साल 2026 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और इसी के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हलचल तेज हो गई है। जहां पिछले कुछ सालों से SUV कारों का दबदबा बना हुआ है, वहीं सेडान सेगमेंट भी एक बार फिर मजबूती से वापसी करने को तैयार है। आरामदायक ड्राइव, शानदार इंटीरियर, स्पेशियस केबिन और बेहतर माइलेज जैसी खूबियों के चलते सेडान कारें आज भी बड़ी संख्या में ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं। इसी को देखते हुए हुंडई, फॉक्सवैगन और स्कोडा जैसे बड़े ब्रांड 2026 में अपनी तीन पॉपुलर सेडान कारों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं, जो डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी के मामले में पहले से कहीं ज्यादा दमदार होंगी।
2026 Volkswagen Virtus Facelift
फॉक्सवैगन इंडिया 2026 की पहली तिमाही (जनवरी–मार्च) में अपनी पॉपुलर सेडान Volkswagen Virtus Facelift को लॉन्च कर सकती है। यह कार डिजाइन के साथ-साथ सेफ्टी के मामले में बड़ा अपडेट लेकर आएगी। सबसे अहम बदलाव इसमें लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) टेक्नोलॉजी का शामिल होना होगा। इसमें Adaptive Cruise Control, Lane Keep Assist और Lane Departure Warning जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है, जो अब तक इस सेगमेंट में कम देखने को मिलते हैं।
इंजन की बात करें तो वर्टस फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेंगे। हालांकि, नए सेफ्टी और टेक फीचर्स के कारण इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। लॉन्च के बाद यह सेडान Honda City, Hyundai Verna और Skoda Slavia को कड़ी टक्कर देगी।
2026 Hyundai Verna Facelift
हुंडई अपनी सबसे पॉपुलर सेडान Hyundai Verna Facelift को 2026 में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से इसके डिजाइन अपडेट की झलक मिल चुकी है। कार के फ्रंट में हल्के लेकिन प्रभावशाली बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे नई Hexagonal Grille, बदली हुई Fog Lamp Housing और री-डिज़ाइन किया गया Front Bumper।
केबिन की बात करें तो यहां सबसे बड़ा आकर्षण डुअल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप हो सकता है, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील और एडवांस कनेक्टेड फीचर्स भी मिल सकते हैं। इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं होगा और यह पहले की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध होगी।
2026 Skoda Slavia Facelift
Skoda Slavia Facelift को जनवरी 2026 में लॉन्च किए जाने की संभावना है और इसे Kushaq Facelift के साथ पेश किया जा सकता है। इस फेसलिफ्ट में सबसे ज्यादा बदलाव इसके फ्रंट डिजाइन में देखने को मिलेंगे। इसके अलावा नए डिजाइन के Alloy Wheels और Connected LED Tail-Lamps दिए जा सकते हैं, जिससे कार और ज्यादा प्रीमियम लगेगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा और बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। हालांकि पैनोरैमिक सनरूफ की उम्मीद कम है। इंजन ऑप्शन मौजूदा 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल ही रहेंगे। नए फीचर्स के चलते इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
2026 भारतीय सेडान कार बाजार के लिए एक नया मोड़ साबित हो सकता है। जहां SUV का क्रेज बना हुआ है, वहीं Volkswagen Virtus, Hyundai Verna और Skoda Slavia के फेसलिफ्ट मॉडल यह साबित करते हैं कि सेडान सेगमेंट अभी भी जिंदा है और समय के साथ और स्मार्ट बन रहा है। बेहतर सेफ्टी, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और प्रीमियम लुक के साथ ये कारें ग्राहकों को फिर से सेडान की ओर आकर्षित कर सकती हैं। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

