राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ — जशपुर में विज्ञान का उत्सव शुरू
जशपुर 12 नवम्बर 2025/ राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद रायपुर के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान मेला, विज्ञान नाटिका एवं अन्य प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आज जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ। यह चार दिवसीय आयोजन 12 से 15 नवम्बर तक अनवरत रूप से चलेगा, जिसका समापन 15 नवम्बर को किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका परिषद जशपुर के अध्यक्ष माननीय श्री अरविंद राम भगत, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत जशपुर के अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसके पश्चात् अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके बाद व्याख्याता श्री राजेन्द्र प्रेमी एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गान ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद के अतिरिक्त संचालक श्री जेपी रथ और सहायक संचालक श्री के. के. शुक्ला भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) श्री विश्वासराव मस्के, जिन्होंने जशपुर कलेक्टर का प्रतिनिधित्व किया, ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि “विज्ञान हमेशा नवीनता और विकास की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हमें चाहिए कि हम नवाचारों के माध्यम से विश्व गुरु भारत की अवधारणा को साकार करें।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को जिला प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं दीं।
श्री जेपी रथ ने अपने उद्बोधन में भारत के प्राचीन वैज्ञानिक इतिहास को वर्तमान विज्ञान से जोड़ते हुए विज्ञान की जीवन में उपयोगिता पर प्रेरक बातें कहीं। उनके विचारों की उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सराहना की।
श्री गंगाराम भगत, जनपद अध्यक्ष जशपुर ने अपने संबोधन में रामायण और महाभारत काल के उन्नत विज्ञान का उल्लेख करते हुए कहा कि “यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैंने इसी विद्यालय में अध्ययन किया और आज इसी मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हूं।” उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी जोन से आए छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि श्री अरविंद राम भगत ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ विज्ञान को जोड़ते हुए नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
डायट प्राचार्य श्री एम. जेड. यू. सिद्दीकी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और आभार व्यक्त करते हुए उद्घाटन दिवस के कार्यक्रम का समापन किया।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के अनुसार —
- 13 व 14 नवम्बर को राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला के प्रदर्शन विभिन्न कक्षाओं में आयोजित किए जाएंगे।
- 14 नवम्बर को डायट जशपुर परिसर में बी.एड., डी.एल.एड. एवं एम.एड. विद्यार्थियों के लिए प्रश्न मंच, संगोष्ठी एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
- समापन समारोह 15 नवम्बर 2025 को होगा।
इस चार दिवसीय आयोजन ने जशपुर को विज्ञान और नवाचार का केंद्र बना दिया है, जहाँ राज्यभर से आए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

