पूरे छत्तीसगढ़ में चीनी मांझा प्रतिबंधित, बिक्री और उपयोग पर सख्त रोक
छुरीकला 11 जनवरी 2026
पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में शनिवार को विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम का भव्य और सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा जिले की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत रहीं।
मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंच संचालन छात्रा रिंकी ने आत्मविश्वास और प्रभावशाली शैली में किया।
बिना निविदा करोड़ों की खरीदी, प्राचार्य व अधिकारी निलंबित
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आदिवासी नृत्य और छात्रा हितांशी द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी नृत्य ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को विशेष रूप से मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ असद अहमद ने अपने संबोधन में विद्यालय की शैक्षणिक और सह शैक्षणिक उपलब्धियों विद्यार्थियों की प्रगति तथा विद्यालय के सतत विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन उत्साह और उपलब्धियों की सराहना की।
दर्दनाक सड़क हादसा: खटंगा के पास पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
मुख्य अतिथि ज्योत्सना महंत ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों की उड़ान की पहली सीढ़ी होता है जहां उनके मानसिक शारीरिक बौद्धिक और सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव रखी जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर आगे बढ़ने देश और समाज का नाम रोशन करने तथा देश सेवा को सर्वोपरि मानने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों में निरंतर सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करना था जो पूरी तरह सफल रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का अनुशासन और उत्साह सराहनीय रहा।
नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का 21 जनवरी को होगा भूमिपूजन,फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म का होगा नया अध्याय शुरू
इस अवसर पर अन्य अतिथियों में हरीश परसाई मनोज चौहान बघेल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाफापाली के प्राचार्य एम पी पटेल सहित विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी केवलराम शर्मा डॉ अशोक चौधरी लक्ष्मी पांडे वर्षा उषा विमल विश्वकर्मा तथा समस्त शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

