होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


EDUCATION DEPARTMENTChatGPTDeepSeekAIGoogle GeminiAI टूल्स

CG DGP: : IPS अरुण देव गौतम DGP नियुक्त

Featured Image

रायपुर। विष्णुदेव सरकार ने आईपीएस अरुण देव गौतम को DGP नियुक्त किया है। अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आदेश में लिखा है, क्रमांकः एफ 1–07/2018/ दो-गृह / भापुसे :: राज्य शासन, एतद्द्वारा अरूण देव गौतम ( भापुसे - 1992), महानिदेशक, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, नवा रायपुर एवं अतिरिक्त प्रभार संचालक, लोक अभियोजन, नवा रायपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ (पुलिस बल प्रमुख) का कार्यभार सौंपता है। किसान परिवार से आते हैं आईपीएस अरुण देव गौतमआईपीएस अरुण देव गौतम UP के फतेहपुर जिले के अभयपुर गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 2 जुलाई 1967 को हुआ था। वे एक किसान परिवार से संबंध रखते  हैं, उनके पिता कृषक हैं और गांव में अच्छी खेतीबाड़ी होती है। वे पांच भाई और एक बहन हैं। हालांकि, अभयपुर गांव फतेहपुर जिले में आता है, लेकिन यह कानपुर से केवल 30 किलोमीटर दूर है।गांव से हुई स्कूली शिक्षाश्री गौतम ने अपनी आठवीं तक की स्कूली शिक्षा अपने गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद, आगे की पढ़ाई के लिए वे अपने बड़े भाई के पास प्रयागराज चले गए, जहां उनके भाई वकील थे। गौतम ने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज, इलाहाबाद से की। इसके बाद, उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आर्ट्स में बीए किया और फिर राजनीति शास्त्र में एमए की डिग्री प्राप्त की।सात जिलों के रहे एसपीअरुण देव गौतम ने यूपीएससी परीक्षा पास करके 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी बने। 12 अक्टूबर 1992 को उन्होंने आईपीएस सेवा जॉइन की और उन्हें पहले मध्य प्रदेश कैडर आवंटित किया। प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग जबलपुर में हुई। इसके बाद, वे बिलासपुर के सीएसपी बने, फिर एसडीओपी कवर्धा और बाद में एडिशनल एसपी भोपाल के पद पर कार्य किया। वे मध्य प्रदेश पुलिस की 23वीं बटालियन के कमांडेंट भी रहे। एसपी के रूप में उनका पहला जिला राजगढ़ था।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें