बालोद। गुंडरदेही विकासखंड के सिर्री गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के वक्त दो शिक्षक कक्षा में मोबाइल चलाते पाए गए। इस पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक (एलबी) विनय कुमार गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि सहायक शिक्षक मिर्जा अरमान बेग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सिर्री प्राथमिक स्कूल में कुल 89 बच्चों की पढ़ाई के लिए चार शिक्षक पदस्थ हैं। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते दिखे, जिससे विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल कार्रवाई की।
फेडरेशन ने किया विरोध
इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, बालोद ने आपत्ति जताई है। फेडरेशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने कहा कि यह कदम एकतरफा है और शिक्षकों के पक्ष को अनदेखा किया गया है। उनके अनुसार, शासन के आदेशानुसार शनिवार को बच्चों को व्यायाम, पौधों की देखरेख और पूजा जैसी गतिविधियों में शामिल कराया जाता है। निरीक्षण वाले दिन भी बच्चे अलग-अलग गतिविधियों में लगे हुए थे – कुछ व्यायाम कर रहे थे, कुछ पौधों में पानी दे रहे थे और कुछ सरस्वती माता की पूजा में शामिल थे।
फेडरेशन ने दावा किया कि गतिविधियों के दौरान शिक्षकों ने मोबाइल का उपयोग किया, जिसे आधार बनाकर निलंबन और नोटिस की कार्रवाई कर दी गई। संगठन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई शिक्षकों का मनोबल गिराती है और विभाग को इसमें पारदर्शिता बरतनी चाहिए।
प्रशासन सख्त
वहीं शिक्षा विभाग का मानना है कि विद्यालय समय में मोबाइल का उपयोग किसी भी स्थिति में अनुचित है। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है, बल्कि शिक्षक की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठता है। विभाग ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भी इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले ने जिले में शिक्षा व्यवस्था पर नई बहस छेड़ दी है। एक ओर प्रशासन शिक्षकों पर सख्ती बरत रहा है, तो दूसरी ओर शिक्षक संगठन इसे अनुचित करार दे रहे हैं।

