मामूली विवाद में दोस्तों ने मिलकर युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 6 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर से लेकर उत्तरी और मध्य क्षेत्रों तक शीतलहर का एहसास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और रातें इसी तरह सर्द बनी रहेंगी। हालांकि इसके बाद दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है।
प्रदेश में सबसे कम तापमान अम्बिकापुर में दर्ज हुआ, जहां पारा गिरकर 6.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। रायपुर में आसमान साफ रहने का अनुमान है और दिन का अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री, जबकि न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
छत्तीसगढ़ ने फिर रचा इतिहास: अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में लगातार 13वीं बार चैंपियन
रविवार को रायपुर, माना एयरपोर्ट, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अम्बिकापुर, जगदलपुर और राजनांदगांव में दिन और रात के तापमान में स्पष्ट गिरावट दर्ज की गई, जिससे प्रदेशभर में ठंड का असर और बढ़ा है। रायपुर में सुबह-शाम की ठिठुरन लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर रही है।
मौसम विभाग ने फिलहाल आसमान साफ रहने और ठंड जारी रहने की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी जरूर होगी, लेकिन फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद कम ही है।

