खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया तोरपा थाना क्षेत्र के चूरगी गांव के पास लौह अयस्क से भरे एक ट्रक ने आग की भयावह लपटों में धधकते हुए एक चालक की जिंदगी निगल ली
आग की भीषणता इतनी तीव्र थी कि चालक बाहर निकलने की कोशिश ही नहीं कर सका और जिंदा जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई
आग की लपटें आसमान तक उठती देख आस पास के ग्रामीण दौड़े चीख पुकार मची लेकिन धधकती गर्मी और आग का विकराल रूप किसी को पास आने की इजाजत नहीं दे रहा था हर एक पल के साथ चालक की चीखें भी आग में समाती चली गईं लोग असहाय खड़े रहे और देखते ही देखते जलती आग के बीच एक जिंदगी राख में बदल गई
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी
चालक के शव को बुरी तरह झुलसी अवस्था में बरामद किया गया पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है
यह घटना फिर एक बार यह सवाल खड़ा करती है
जब सड़क पर जिंदगी और मौत के बीच फासला इतना कम है तो क्या हमारी सड़कें वाकई सुरक्षित हैं


