अयोध्या। हनुमत नगर के पगलाभारी गांव में बृहस्पतिवार की शाम करीब 7:30 बजे एक जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। धमाका इतना भीषण था कि मकान की एक-एक ईंट उड़ गई और मलबे में दबकर तीन मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मकान मालिक रामकुमार गुप्त, उनकी बेटी ईशा (10), बेटे लव (7), यश (5) और एक मजदूर रामसजीवन शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने छग की NSS कार्यक्रम अधिकारी को किया सम्मानित, CM साय ने जताई खुशी
धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी राहत-बचाव कार्य में जुटे। मलबे से सभी घायलों को निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक चार की मौत हो चुकी थी। पांचवें बच्चे यश ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ओड़िशा से अवैध धान तस्करी, 400 बोरा जब्त—कोचिए पर कार्रवाई
सिलिंडर, कुकर या फिर कुछ और?
धमाके के बाद घटनास्थल से फटा हुआ कुकर और सिलिंडर बरामद हुआ है। मौके पर रसोई गैस की तेज़ बदबू महसूस की गई, जिससे शुरुआती तौर पर गैस सिलिंडर या कुकर फटने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, घटनास्थल की गहन छानबीन कर रही बीडीएस टीम को अब तक किसी विस्फोटक पदार्थ के ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। एएसपी देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा रसोई गैस सिलिंडर के विस्फोट से प्रतीत हो रहा है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है।
Raipur: हॉस्पिटल में युवक ने मचाया हंगामा, रैंप में चढ़ाई बाईक और तोड़ा गेट
इतिहास भी उठा रहा है सवाल
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब रामकुमार गुप्त के मकान में ऐसा धमाका हुआ हो। इससे पहले 13 अप्रैल 2024 को भी इसी घर में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसमें दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील हो गया था। उस हादसे में गांव की एक लड़की, रामकुमार की मां और पत्नी की मौत हो गई थी।
1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करे सरकार- कांग्रेस
उस समय ग्रामीणों ने अवैध पटाखा भंडारण को हादसे की वजह बताया था, जबकि रामकुमार ने सिलिंडर फटने का दावा किया था। पुलिस को हालांकि तब सिलिंडर के कोई अवशेष नहीं मिले थे। ग्रामीणों के अनुसार, रामकुमार पहले पटाखों का व्यवसाय करता था और घर में ही बड़ी मात्रा में पटाखे जमा रखता था। इस बात को खुद रामकुमार ने पिछले हादसे के बाद स्वीकारा था।
CG News: चार गाड़ियों में पहुंची ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम, सराफा कारोबारी के ठिकानों पर छापा
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत व जांच कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत
गांव में पसरा सन्नाटा, जांच जारी
धमाके के बाद से ही पगलाभारी गांव में सन्नाटा पसरा है। देर रात तक जेसीबी, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम की मदद से मलबे की खोजबीन की गई, लेकिन अब तक कोई अन्य व्यक्ति दबा हुआ नहीं मिला है।प्रशासन ने कहा है कि घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसे के पीछे सचमुच गैस सिलिंडर था या पटाखों की कोई गतिविधि फिर से जिम्मेदार थी। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

