राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि यह एक वेलकम मीटिंग थी, जिसमें सभी जिलाध्यक्षों को पारंपरिक गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। परिचय सत्र के साथ संगठन की आगामी रणनीतियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैज ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी प्राथमिक स्तर पर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि SIR को अत्यंत संवेदनशील और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण विषय मानते हुए जिलाध्यक्षों की अलग से विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
जिलाध्यक्षों की 10 दिवसीय ट्रेनिंग जल्द, AICC तय करेगा तारीख
बैज के अनुसार, जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण के लिए AICC जल्द तारीख और स्थान तय करेगा। यह ट्रेनिंग लगभग 10 दिनों की होगी, जिसमें संगठन संचालन, राजनीतिक रणनीति, जनसंपर्क कौशल और विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर पार्टी की स्थिति जैसे विषयों पर गहन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इसी के साथ कांग्रेस बिजली दरों, किसानों की समस्याओं, भूमि गाइडलाइन रेट और मनरेगा जैसे मुद्दों को लेकर राज्यभर में बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी में जुट गई है।
जीवन ठाकुर की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया, कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन
बैठक में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष रहे जीवन ठाकुर की मौत का मुद्दा भी प्रमुख रूप से उठाया गया। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि ठाकुर को गंभीर धाराओं में जेल भेजा गया था और समय पर जमानत नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि जेल में समय पर खाना और दवाइयाँ नहीं मिलने के कारण उनकी मृत्यु हुई, जिसके बाद आदिवासी समाज ने चक्काजाम कर भारी विरोध जताया।
इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। बैज ने चेतावनी दी कि यदि तहसीलदार एवं जेल अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज बड़ा आंदोलन कर सकता है। कांग्रेस भी इस प्रकरण की अपनी जांच समिति गठित करेगी और आगे की रणनीति तैयार करेगी।
दिल्ली रैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ की तैयारी भी तेज
बैठक में कांग्रेस की प्रस्तावित दिल्ली रैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ को लेकर भी रणनीति बनाई गई। बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली रैली में शामिल होंगे और वर्तमान सरकार के खिलाफ आक्रामक आंदोलन खड़ा किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्षों ने संगठन को मजबूती देने, पार्टी के निर्देशों का पालन करने और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का आश्वासन दिया है।


