रामानुजगंज : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरनाडीह के पीपरपारा गांव में एक नवविवाहित महिला के आत्महत्या किए जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। महिला ने अपने ही घर के आंगन में स्थित कुएं में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम और सनसनी का माहौल है।
RKM Power Plant Accident Update: 131 फीट ऊंचाई से लिफ्ट गिरी, 4 मजदूरों की मौत, 6 की हालत गंभीर
मृतका की पहचान अंजिल सिंह (21 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अंजिल की शादी लगभग एक वर्ष पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र निवासी ज्ञान सिंह से हुई थी। बीते एक महीने से वह अपने मायके में रह रही थी। परिजनों ने बताया कि वह ससुराल में रहना नहीं चाहती थी और शादीशुदा जीवन से असंतुष्ट थी।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतका के मायके और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

