कोरबा : जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शराब के नशे में पति ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा. इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला पसान थाना के लैगा गांव का है. जानकारी के अनुसार, संतराम यादव ट्रक ड्राइवर का काम करता था. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवादों को लेकर अक्सर झगड़ा करता था.
घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलें आग की चपेट में, लाखों का नुकसान
शनिवार की शाम करीब 6 बजे शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके कुछ समय बाद संतराम ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बरामद किया. शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं.
देश के प्रमुख नेता एक मंच पर: 28-30 नवंबर को नवा रायपुर में DG Conference का आयोजन
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

