पलामू जिले की पंड़वा थाना पुलिस ने अवैध विदेशी शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर निर्णायक चोट करते हुए लगभग 19 हजार बोतलों से भरा ट्रक जब्त किया है। मौके से राजस्थान निवासी चालक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 80 से 90 लाख रुपये के बीच बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को वरीय अधिकारियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना स्तर से एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने प्रोफेशनल तरीके से छापामारी करते हुए कोलियरी मोड़, पड़वा के पास एमपी नंबर की ट्रक MP06HC-2946 को रोककर जांच की। तलाशी के दौरान ट्रक से 910 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई, जिसमें McDowell’s No.1 और Imperial Blue ब्रांड की 18,996 बोतलें शामिल हैं। चालक कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद ट्रक, शराब और चालक को विधि-सम्मत तरीके से जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 29 वर्षीय देदाराम, पिता कुम्भा राम, निवासी रामनगर (बाड़मेर, राजस्थान) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब सतना (मध्यप्रदेश) से सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल) एक ट्रांसपोर्टर के निर्देश पर ले जा रहा था।
छापामारी दल में थाना प्रभारी पु.अ.नि. अंचित कुमार, पु.अ.नि. राजू कुमार गुप्ता, पु.अ.नि. विजय प्रसाद मेहता, आ.907 ओम प्रकाश राम, आ.93 कमलेश मिश्रा और चालक आ.1875 ठाकुर शिवेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे।
पंड़वा थाना की यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब कारोबार पर मजबूत प्रहार मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक पलामू ने टीम की तत्परता और पेशेवर कार्रवाई की सराहना करते हुए ऐसी तस्करी पर कठोर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।



