TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Jupiter 110 (जुपिटर 110) का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 90 हजार रुपये से ज्यादा रखी है। यह जुपिटर का अब तक का सबसे महंगा वेरिएंट है और पूरे भारत में 110cc स्कूटर सेगमेंट में दूसरा सबसे महंगा स्कूटर बन गया है। पहले नंबर पर होंडा एक्टिवा स्मार्ट है। पहले से ही भरोसेमंद और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बेहतरीन माने जाने वाले जुपिटर को अब कंपनी ने एक प्रीमियम और स्टाइलिश ट्विस्ट दिया है, खासकर उन खरीदारों के लिए जो एक्सक्लूसिव लुक्स चाहते हैं।

AIIMS Recruitment 2025: एम्स में निकली बंपर भर्ती, लाखों की सैलरी के साथ बेहतरीन करियर मौका

जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन में क्या नया है
इस एडिशन की सबसे खास बात है इसका ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम, जो इसे एक मॉडर्न और स्टेल्थी लुक देता है। कंपनी का लोगो और स्कूटर का नाम अब ब्रॉन्ज फिनिश में दिया गया है, जबकि पहले ये क्रोम में आते थे। सिर्फ एग्जॉस्ट हीट शील्ड में क्रोम बचा है, जिससे स्कूटर और भी शार्प और प्रीमियम दिखता है।

इंजन और परफॉर्मेंस
जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन में वही 113.3cc एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7.91 bhp पावर और 9.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स है और साथ ही एक खास इलेक्ट्रिक असिस्ट फंक्शन भी मिलता है। जो टॉर्क को 9.8 Nm तक बढ़ा देता है। इससे स्कूटर स्टार्टिंग पिकअप और ओवरटेकिंग के समय ज्यादा रिस्पॉन्सिव लगता है। इसकी टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है, जो शहर की राइडिंग के लिए बिल्कुल ठीक है।

OBD-2B कंप्लायंस
साल 2025 के लिए इस स्कूटर को OBD-2B नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। इसमें लगे सेंसर थ्रॉटल रिस्पॉन्स, फ्यूल-एयर मिक्सचर, इंजन का तापमान और स्पीड जैसे डेटा को लगातार ट्रैक करते हैं। इससे इंजन ज्यादा एफिशिएंट और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से चलता है।

क्या इसमें मैकेनिकल बदलाव हुए हैं
स्कूटर के लुक में भले ही बदलाव किया गया हो, लेकिन मैकेनिकल लेवल पर यह वैसा ही है जैसा कि इसके Disc SXC वेरिएंट में मिलता है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल मीटर क्लस्टर दिया गया है। हां, इसमें किक-स्टार्टर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे अलग से खरीदा जा सकता है।

NEET UG 2025 Counselling: एमसीसी ने जारी किया राउंड-2 का संशोधित शेड्यूल, 15 सितंबर तक भरें विकल्प

दमदार फीचर्स
जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन में ढेरों स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। जिनमें बड़ा अंडरसीट स्टोरेज (दो हेलमेट तक आ जाते हैं), एक्सटर्नल फ्यूल कैप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल क्लस्टर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटोमैटिक इंडिकेटर और हैज़र्ड लाइट्स, वॉइस कमांड और फॉलो-मी होम हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये सब मिलकर इसे अपने सेगमेंट में फीचर्स से भरपूर स्कूटर बनाते हैं।

कलर ऑप्शंस
स्पेशल एडिशन का ऑल-ब्लैक लुक तो एक्सक्लूसिव मिलता ही है। इसके अलावा जुपिटर 110 के 6 और कलर भी मिलते हैं। जिनमें डॉन ब्लू मैट, गैलेटिक कॉपर मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेटियोर रेड ग्लॉस जैसे रंग शामिल हैं।

कीमत और मुकाबला
करीब 90 हजार से कुछ ज्यादा की कीमत पर यह जुपिटर का सबसे महंगा मॉडल है। जबकि बेसिक जुपिटर की कीमत करीब 75 हजार रुपये के कुछ ज्यादा से शुरू होती है। इस हिसाब से यह मॉडल सीधे होंडा एक्टिवा स्मार्ट को टक्कर देता है, जिसकी कीमत करीब 95 हजार रुपये है।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version