UPSC Exam List: अगर आप भारत में सरकारी नौकरी, खासकर बड़ी और प्रतिष्ठित पोस्ट्स जैसे IAS, IPS, IFS, IRS या सेना में अधिकारी बनने का सपना देखते हैं, तो आपने UPSC (Union Public Service Commission) का नाम जरूर सुना होगा. UPSC, यानी संघ लोक सेवा आयोग, भारत सरकार की एक संवैधानिक संस्था है, जो ग्रुप A और ग्रुप B की सरकारी नौकरियों के लिए देशभर में प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करती है. इसकी शुरुआत साल 1926 में हुई थी.

UPSC की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी सभी परीक्षाएं  पूरे देश में एक जैसे लेवल पर होती हैं. जब भी UPSC की बात होती है, ज्यादातर लोग सिर्फ IAS या IPS को ही जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि UPSC हर साल कई अलग-अलग परीक्षाएं कराता है. इनमें से कुछ तो इंजीनियरिंग, मेडिकल, सेना, आंतरिक सुरक्षा और विज्ञान से जुड़ी होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि UPSC कौन-कौन से एग्जाम कराता है.

जापान बनेगा Medical Education का हब, कई बड़े देशों को पीछे छोड़ रचेगा इतिहास

UPSC कौन-कौन से एग्जाम कराता है?

1. सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam – CSE) – यह सबसे फेमस एग्जाम है, जिसमें IAS, IPS, IFS, IRS जैसे पदों पर नियुक्ति होती है. इसमें तीन चरण होते हैं,Prelims, Mains और Interview.

2. भारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service – IFoS) – इसमें पर्यावरण, जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अफसरों की भर्ती होती है. इसकी प्रारंभिक परीक्षा CSE के साथ ही होती है, लेकिन मुख्य परीक्षा और चयन प्रक्रिया अलग होती है.

3. इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE / IES) – इसमें Civil, Mechanical, Electrical, और Electronics इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को चुना जाता है. जो रेलवे, डिफेंस, सेंट्रल इंजीनियरिंग सर्विस जैसी जगहों पर अफसर बनते हैं.

ग्राहकों को राहत: 4 अक्टूबर से आपका Cheque कुछ ही घंटों में क्लियर कर देंगे बैंक, RBI करने जा रहा है ये खास इंतजाम

4. संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (Combined Defence Services – CDS) – इसमें चुने गए उम्मीदवारों को सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायुसेना (Air Force) में अधिकारी बनने का मौका मिलता है. ये CDS के जरिए IMA, INA, AFA और OTA में भर्ती होती है.

5. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा – यह परीक्षा 12वीं के बाद दी जाती है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को NDA और NA में ट्रेनिंग के बाद सेना में अधिकारी बनाया जाता है.

6. CAPF (सहायक कमांडेंट) परीक्षा – ये एग्जाम केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे BSF, CRPF, ITBP, SSB में Assistant Commandant बनने का मौका देती है. इसमें फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता है.

7. भारतीय आर्थिक सेवा , सांख्यिकी सेवा (IES / ISS) –  इस एग्जाम में आर्थिक और सांख्यिकी विभागों में विशेषज्ञों की भर्ती होती है. इसमें Economics और Statistics से जुड़े अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं.

8. संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा (Combined Geo-Scientist Exam) – इस परीक्षा के जरिए Geologist, Hydrogeologist, Chemist और संबंधित पदों पर नियुक्ति की जाती है.

Indian Currency: GST सुधार और बाजार में तेजी से रुपये की छलांग, डॉलर पर भारी पड़ा भारतीय करेंसी

9. Indian Corporate Law Services (ICLS) – इस एग्जाम में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सेवा होती है. लॉ ग्रेजुएट्स और कॉरपोरेट लॉ में शामिल लोगों के लिए शानदार मौका होता है.

10. संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services – CMSE) – ये एग्जाम सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में डॉक्टर की पोस्ट के लिए होती है.वMBBS की डिग्री वाले स्टूडेंट्स इसमें भाग ले सकते हैं.

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version