रायपुर

काम की खबर: आंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए मरीज अब घर बैठे ले सकेंगे अपाइंटमेंट, जानें डिटेल

नया शिक्षा सत्र शुरू : कहीं छत उजड़े, तो कहीं शिक्षक ही नही, एक शिक्षक के भरोसे है हजारों स्कूल, फिर भी प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर, ऐसा है प्रदेश के स्कूलों का हाल, पढ़िए समीर इरफ़ान की रिपोर्ट

रायपुर। आंबेडकर अस्‍पताल में दूर-दराज से आने वाले इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब अस्पताल में डाक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लगकर ओपीडी पर्चा कटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल प्रबंधन आनलाइन सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। मरीज घर बैठे डाक्टर का अपाइंटमेंट ले सकेंगे।

भ्रष्टाचार के आरोप में जिला सहकारी बैंक के पांच कर्मचारी सेवा से बर्खास्त,दो कर्मचारियों को डिमोशन की सजा

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

ओपीडी पर्ची के लिए आभा आइडी पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे मरीज को टोकन नंबर मिल जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए अलग से टोकन काउंटर बना रहा है। कोई भी व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर से आभा ऐप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकता है।

1 जुलाई से मोबाइल-ईमेल से दर्ज होगी रिपोर्ट:3 दिन में साइन करना जरूरी; देश के किसी भी थाने में कराई जा सकेगी FIR

इसके बाद अस्पताल के काउंटर से ओपीडी पर्ची मिलेगी। इसी पर्ची के आधार पर संबंधित विभाग में इलाज करा सकेंगे। वर्तमान में ओपीडी में इलाज कराने के लिए आफलाइन पंजीयन की सुविधा है। अस्पताल की वेबसाइट से तीन साल पहले आनलाइन ओपीडी पंजीयन हो रहा था। अब आभा आइडी से आनलाइन पंजीयन से मरीजों को सुविधा होगी।

डाइट की तत्कालीन प्राचार्य के विरुद्ध FIR दर्ज

दरअसल अस्पताल में टोकन सिस्टम शुरू नहीं होने से मरीजों को काउंटर में पर्ची के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। जो मरीज आभा आइडी में आनलाइन पंजीयन नहीं करेंगे, उन्हें काउंटर में कतार लगानी ही होगी। टोकन सिस्टम शुरू नहीं होने व बैठने की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। अस्पताल प्रबंधन आने वाले दिनों में टोकन सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

Telecom Act: आज से लागू हो रहा दूरसंचार विधेयक, तीन साल की जेल का है प्रावधान, जानिए क्या-क्या बदल रहा?

आनलाइन मिलेगा टोकन नंबर
आभा आइडी में रजिस्ट्रेशन करने पर मरीज को टोकन नंबर मिल जाएगा। अस्पताल पहुंचकर मरीज काउंटर में अपनी बीमारी बताकर संबंधित डाक्टर की पर्ची ले लेगा। आने वाले दिनों में वेटिंग हाल में ही डिस्प्ले लगा दिए जाएंगे। यहीं पर मरीज के टोकन नंबर डिस्प्ले होगा। मरीज आसानी से जाकर डाक्टर को दिखा सकेंगे।अधिकारियों ने बताया कि अभी अस्पताल में मरीजों के बैठने की पर्याप्त जगह नहीं है। आने वाले दिनों में व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। जिस तरह रेल्वे में आरक्षित टिकट काउंटर्स में टोकन नंबर डिस्प्ले होते हैं, वैसे ही यहां पर भी डिस्प्ले होंगे।
सीएम विष्णु देव साय आज होंगें जनता से रूबरू, मुख्यमंत्री निवास में होगा जनदर्शन प्रत्येक गुरुवार

आभा आइडी में मरीज की रहेगी पूरी हिस्ट्री
आभा आइडी बनाने का मरीजों को एक और फायदा होगा। अभी फाइल गुम हो जाने की वजह से मरीजों को दूसरे डाक्टर से इलाज कराने के समय पहले बीमारी से संबंधित क्या-क्या इलाज हुआ है, इसका पता नहीं चलता है। आभा आइडी में मरीज की पूरी हिस्ट्री रहेगी। डाक्टर आसानी के साथ जान सकेगा कि मरीज का अबतक क्या-क्या इलाज हुआ। कौन सी दवा खाई है। इससे मरीज को दूसरे डाक्टर से इलाज करवाने के समय बहुत ज्यादा जांच करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Telecom Act: आज से लागू हो रहा दूरसंचार विधेयक, तीन साल की जेल का है प्रावधान, जानिए क्या-क्या बदल रहा?

मेडिसिन, पीडिया समेत 14 विभागों में इलाज
आंबेडकर अस्पताल में 12 विभागों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ये विभाग हैं- मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक, आर्थोपीडिक, आब्स एंड गायनी, कार्डियोलाजी, कार्डियक सर्जरी, कैंसर, कैंसर सर्जरी, ईएनटी, आप्थेलमोलाजी, स्किन, डेंटल, साइकेट्री। इनमें कार्डियोलाजी, कार्डियक सर्जरी व अंको सर्जरी सुपर स्पेशलिटी इलाज है। रेडियो डायग्नोसिस विभाग में डीएसए मशीन से ब्रेन की एंजियोग्राफी व लिथोट्रिप्सी मशीन सेपथरी का इलाज किया जाता है। डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलाजी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, नेफ्रोलाजी, गेस्ट्रो सर्जरी, पीडिया आर्थोपीडिक विभाग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page