सरगुजा और बिलासपुर संभाग में कोहरे का असर, न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बाद फिर होगी गिरावट
रायपुर। वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 15 जनवरी को दोपहर 12:55 बजे एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में रायपुर के 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेज के करीब 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ वंदे मातरम् का गायन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम सुभाष स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां 20 हजार युवा देशभक्ति गीत का सामूहिक गायन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे और हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं के दिशा-निर्देश जारी किए।
कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि रायपुर भारत का पहला लोकसभा क्षेत्र है, जहां इतने बड़े पैमाने पर एक साथ वंदे मातरम् का गायन होगा। सांसद अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन इतिहास रचेगा और विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करेगा। यह आयोजन न केवल रायपुर के लिए गर्व का क्षण होगा, बल्कि विद्यार्थियों और युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने वाला भी साबित होगा।



