सरगुजा और बिलासपुर संभाग में कोहरे का असर, न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बाद फिर होगी गिरावट
नवा रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों की तैयारी के आकलन के उद्देश्य से ली जाएगी।
छत्तीसगढ़ में तकनीकी अड़ंगा: आरक्षित वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित करने का कांग्रेस ने लगाया आरोप
जारी निर्देश के अनुसार सभी जिलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 के बीच अनिवार्य रूप से संपन्न कराई जाएंगी। इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनगणना संशोधित अधिसूचना : सही जानकारी देना अनिवार्य, गलत जवाब या इनकार पर होगी कानूनी कार्रवाई
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी समय-सारिणी के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में अलग-अलग विषयों में आयोजित होंगी।
इसके लिए जशपुर में समय सारिणी यशस्वी ने जारी की है जिसके अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा की शुरुआत 15 जनवरी को गणित से होगी, जबकि अंतिम परीक्षा 27 जनवरी को विज्ञान विषय की होगी।
वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 जनवरी को अंग्रेजी से प्रारंभ होकर 29 जनवरी को आईटी/हेल्थ केयर विषय के साथ समाप्त होगी। बीच की तिथियों में हिंदी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा प्रातः 10:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक अगले दिन की परीक्षा की तैयारी के लिए समय निर्धारित किया गया है।
छत्तीसगढ़ और झारखंड में हाथी-मानव संघर्ष: 25 साल में 2000 से ज्यादा मौतें, सैकड़ों घायल, ग्रामीणों की सुरक्षा संकट में
लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न से परिचित कराने और उनकी तैयारी को मजबूत करने में सहायक होगी। सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा का संचालन गंभीरता और नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए।
पॉक्सो मामलों के निपटारे में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल, 2025 में अदालतों ने दिखाई तेजी



