बस्ती। कर्मा देवी समूह, बस्ती द्वारा नववर्ष के पावन अवसर पर संस्कृति ग्राउंड में आयोजित भव्य युवा उत्सव ने शिक्षा, संस्कृति और युवा सशक्तिकरण का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
1 फरवरी 2026 से नई कारों के FASTag पर खत्म होगी KYC प्रक्रिया, वाहन चालकों को बड़ी राहत
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात अज़रा आरिफ अंसारी ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने युवाओं को निरंतर सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, वही कार्यकारी निदेशक अंशु सिंह गौतम ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने कर्मा देवी समूह द्वारा शिक्षा और युवा विकास के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।युवा ही किसी भी संस्था और समाज की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं और उनका सम्मान भविष्य के निर्माण की नींव है।
2026 में कितनी मिलेंगी छुट्टियां और कब बनेंगे लॉन्ग वीकेंड, जनवरी से दिसंबर तक की पूरी जानकारी
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में मनोज सिंह (प्रधानाचार्य, शिव हर्ष उपाध्याय किशन इंटर कॉलेज, बस्ती), डॉ. प्रमोद उपाध्याय (प्रधानाचार्य, देशराज नारंग इंटर कॉलेज, वाल्टरगंज), डॉ. सुरभि सिंह (प्रधानाचार्य, श्रीकृष्ण पाण्डेय गर्ल्स इंटर कॉलेज, बस्ती) एवं वैभवी राय (फॉरएवर मिस उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने छात्रों एवं कर्मचारियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कर्मा देवी समूह को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
घर बैठे कर सकेंगे डेटा साइंस की पढ़ाई, इग्नू ने शुरू किया नया एमएससी कोर्स
युवा उत्सव के दौरान सम्मान समारोह में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया —
वंदना सिंह (ओमनी), संजय गौड़ (पीजी कॉलेज), राजन शर्मा (पीजी कॉलेज), आशुतोष कौशल (फार्मेसी कॉलेज), शिवांशु (नर्सिंग कॉलेज), सिखा सिंह (ओमनी), शिवांगी मिश्रा (नर्सिंग कॉलेज), कृष्णा मिश्रा (एडमिशन सेल), मनोज मौर्य (अकाउंट्स विभाग), अभिषेक निगम (रेडियो ओमनी), अंतुष शर्मा (सोशल मीडिया), शशांक मिश्रा (एचआर), अश्मिता श्रीवास्तव (पीए सीईओ), अज़रा परवीन (प्राचार्य, नर्सिंग), डॉ. नीलेश गुप्ता (निदेशक, फार्मेसी) एवं अनुराग पाण्डेय (हेड ऑफ ऑपरेशन्स)।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य एवं संगीत कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव (फेटे) का उद्घाटन प्रबंधक नीता सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन अनुराग पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने कर्मा देवी समूह के प्रबंधन, सभी सम्मानित अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा आयोजन से जुड़े प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक सहयोग से ही यह भव्य युवा उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
कर्मा देवी समूह का यह भव्य युवा उत्सव न केवल उत्सव का अवसर रहा, बल्कि प्रतिभा के सम्मान, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का सशक्त संदेश भी देकर गया।

