नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्वकप 2025 का खिताब जीतकर नया अध्याय जोड़ दिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से मात दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारियों ने भारत को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। शेफाली ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 78 रन बनाए, वहीं दीप्ति शर्मा ने धैर्य और सटीकता से खेलते हुए 65 रन की अहम पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर मैच का रुख बदल दिया।
दीप्ति शर्मा ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 4 विकेट झटके। उनके अलावा पूजा वस्त्राकर और रेनुका सिंह ने 2-2 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ियों ने लगातार योगदान दिया। फाइनल जीत के साथ ही भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया।
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,
“यह जीत सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। टीम ने एकजुट होकर खेला और हर खिलाड़ी ने दिल जीत लिया।”
इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने दुनिया को एक बार फिर दिखा दिया है कि अब क्रिकेट के मैदान पर “शक्ति” सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि एक पहचान बन चुकी है।

