रांची में फिर गरजा किंग कोहली का बल्ला, JSCA में रचा इतिहास—अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बने पहले खिलाड़ी

रांची। JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में बल्ले और गेंद—दोनों विभागों में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले विराट कोहली की शतकीय पारी ने टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया और फिर कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर ब्रेक लगा दिया।

DGP–IG सम्मेलन में PM मोदी का संबोधन: पुलिस आधुनिकीकरण, AI इंटेलिजेंस और नए कानूनों पर दिया जोर

भारत की मजबूत बल्लेबाजी: 349 रन का पहाड़ जैसा स्कोर

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद थोड़ी धीमी रही, लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संभलकर और फिर आक्रामक अंदाज में रन बनाए।रोहित शर्मा (57) और विराट कोहली (135) ने मिलकर महत्वपूर्ण 136 रन की साझेदारी की। कोहली ने 120 गेंदों पर 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा।इसके बाद श्रेयस अय्यर (44), संजू सैमसन (28) और रवींद्र जडेजा (23) ने उपयोगी योगदान दिया। निचले क्रम में अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ 17 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को 349/8 तक पहुंचाया।दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन, कोएत्ज़े और शम्सी ने दो-दो विकेट लिए।

बिना एक्टिव सिम के नहीं चलेंगे WhatsApp, Telegram और Snapchat; 90 दिनों में लागू होगा नया नियम

दक्षिण अफ्रीका की जोरदार लेकिन असफल कोशिश

350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर मेहमान टीम पर दबाव बना दिया।हालांकि, हेनरिक क्लासन (95), एडन मार्कराम (71) और डेविड मिलर (62) ने अफ्रीकी टीम को मैच में बनाए रखा। आखिरी ओवरों में दक्षिण अफ्रीका जीत की राह पर दिखाई दे रहा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने खुद को संभाला और लगातार विकेट निकालते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया।टीम अफ्रीका 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच 17 रन से जीत लिया।

बिना एक्टिव सिम के नहीं चलेंगे WhatsApp, Telegram और Snapchat; 90 दिनों में लागू होगा नया नियम

कुलदीप यादव का जलवा—चार विकेट

गेंदबाजी में भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने स्पेल में बेहतरीन टर्न और सटीकता दिखाते हुए 4 विकेट चटकाए।इसके अलावा मोहम्मद सिराज – 2 विकेट ,अक्षर पटेल – 1 विकेट, रवींद्र जडेजा – 1 विकेट
ने भी अहम योगदान दिया।

नवा रायपुर मेडिसिटी: 200 एकड़ में बनेगी भारत की हेल्थ राजधानी, 5,000 बेड और सुपर स्पेशियलिटी कैंपस

 मैच का टर्निंग पॉइंट

49वें ओवर में कुलदीप यादव ने लगातार दो बड़े विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। वहीं, आखिरी ओवर में सिराज ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत से 17 रन दूर रोक दिया।

सीरीज में भारत की 1-0 की बढ़त

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। अगला मैच भारत के लिए सीरीज जीतने का मौका होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका वापसी की कोशिश में उतरेगा।

छत्तीसगढ़ में बढ़ी सर्दी, अंबिकापुर में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version