अधजले शव की गुत्थी उलझी मृतक बताया गया सीमित खाखा जिंदा जशपुर पुलिस ने बनाई विशेष टीम
आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह अलार्म से लेकर ऑफिस के काम, ऑनलाइन पेमेंट और सोशल मीडिया तक हर जरूरत फोन से पूरी होती है। लेकिन कई बार लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि फोन इस्तेमाल न करने के बावजूद भी बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। इसकी सबसे बड़ी वजह फोन की कुछ बैकग्राउंड सेटिंग्स होती हैं, जो चुपचाप बैटरी खर्च करती रहती हैं।
कई मोबाइल ऐप्स बंद होने के बाद भी बैकग्राउंड में खुद को अपडेट करते रहते हैं ताकि अगली बार खोलने पर नया कंटेंट दिखा सकें। यह प्रक्रिया बैटरी की खपत बढ़ा देती है। ऐसे में फोन की सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद करना या सिर्फ जरूरी ऐप्स के लिए ही चालू रखना फायदेमंद होता है।
प्रभु यीशु के संदेश से गूंज उठा रायपुर हजारों की सहभागिता के साथ क्रिसमस रैली सम्पन्न
इसके अलावा लोकेशन सर्विस और GPS भी बैटरी जल्दी खत्म होने की बड़ी वजह है। मैप्स, कैब और सोशल मीडिया ऐप्स लगातार यूजर की लोकेशन ट्रैक करते रहते हैं। अगर GPS हर समय ऑन रहता है तो बैटरी तेजी से गिरती है। इसे हमेशा ऑन रखने की बजाय ऐप इस्तेमाल करते समय ही ऑन करने का विकल्प चुनना बेहतर होता है।
फोन पर आने वाले गैर जरूरी नोटिफिकेशन भी बैटरी खर्च करते हैं। हर नोटिफिकेशन पर स्क्रीन जलती है और फोन वाइब्रेट होता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है। शॉपिंग, गेमिंग और बेकार ऐप्स के नोटिफिकेशन बंद करने से बैटरी लाइफ में सुधार आता है।
11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद आंदोलन कर्मचारी संगठनों ने की समर्थन की अपील
कई बार वाई फाई और ब्लूटूथ बंद होने के बावजूद फोन आसपास के नेटवर्क और डिवाइस को स्कैन करता रहता है। यह प्रक्रिया भी बैटरी खर्च करती है। फोन की लोकेशन सेटिंग्स में जाकर वाई फाई और ब्लूटूथ स्कैनिंग को बंद करना चाहिए।
इसके साथ ही ऑटो सिंक और ऑटो अपडेट फीचर भी बैकग्राउंड में लगातार काम करते रहते हैं। ईमेल, फोटो और अन्य डेटा अपने आप सिंक होते रहते हैं जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। अकाउंट सेटिंग्स में जाकर ऑटो सिंक बंद करके जरूरत पड़ने पर मैन्युअली सिंक करना ज्यादा बेहतर विकल्प है।इन छोटी छोटी सेटिंग्स में बदलाव करके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है और बिना पावर बैंक के भी फोन पूरे दिन आसानी से चल सकता है।
2026 में इस दिन से शुरू होगा हिंदू नववर्ष,विक्रम संवत 2083 का होगा शुभारंभ

