महंगा होगा रेल का सफर, 26 दिसंबर से बढ़ेगा किराया
रायपुर। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस के पावन अवसर पर संत जोसेफ महा गिरजाघर बैनर बाजार रायपुर की ओर से भव्य क्रिसमस रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आपसी भाईचारा मानव प्रेम और विश्व शांति का संदेश समाज तक पहुंचाना रहा।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रभु यीशु की जन्म चरनी की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें माता मरियम पालक पिता जोसेफ बालक यीशु और स्वर्गदूतों के रूप में सजीव दृश्य दिखाए गए। प्रभु यीशु मसीह के वचनों और उनके संदेशों के साथ यह रैली संत जोसेफ महा गिरजाघर से प्रारंभ होकर बैनर बाजार शैलेन्द्र नगर टैगोर चौक मदर टेरेसा आश्रम चौक संत कंवर चौक शहीद भगत सिंह चौक संत कबीर चौक स्व विद्याचरण शुक्ल चौक महिला पुलिस थाना चौक होते हुए पुनः संत जोसेफ महा गिरजाघर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा मुजफ्फरपुर साहित्यिक महोत्सव का भव्य आयोजन
रैली के दौरान विभिन्न चौकों पर धर्मगुरुओं ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म के महत्व और उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। टैगोर नगर चौक में पल्ली पुरोहित रेव फादर जॉन जेवियर मदर टेरेसा आश्रम चौक में विकर जनरल रेव फादर सेवेस्टियन भगत सिंह चौक में रेव फादर जॉन जेवियर संत कबीर चौक में फादर जोसेफ एंथोनी और स्व विद्याचरण शुक्ल चौक में फादर अमर दीप ने समाज को संबोधित किया। सभी धर्मगुरुओं ने प्रेम करुणा सेवा और शांति के संदेश को अपनाने का आह्वान किया।
अधजले शव की गुत्थी उलझी मृतक बताया गया सीमित खाखा जिंदा जशपुर पुलिस ने बनाई विशेष टीम
क्रिसमस रैली का समापन विकर जनरल रेव फादर सेवेस्टियन द्वारा प्रार्थना के साथ किया गया। रैली में ईसाई समाज के हजारों लोग पारंपरिक ढोल मांदर और बैंजो की धुन पर नाचते झूमते प्रभु यीशु के जन्म गीत गाते हुए शामिल हुए और शहरवासियों को प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।
प्रशासनिक कार्य एवं मीडिया प्रभारी गुरविंदर सिंह चडडा ने बताया कि इस विशाल क्रिसमस रैली में विकर जनरल रेव फादर सेवेस्टियन पल्ली पुरोहित रेव फादर जॉन जेवियर फादर जोसेफ एंथोनी फादर अमर दीप सहित चर्च समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर उत्साह आनंद और उल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया और सामाजिक एकता को मजबूत करने का संदेश दिया।

