छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह जबर्दस्त मुठभेड़ हुई जिसमें छह नक्सली मारे गए बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सली और एक करोड़ के इनामी कमांडर हिडमा माडवी भी शामिल है हिडमा की पत्नी भी इसी मुठभेड़ में ढेर हो गई
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है शुरुआती जानकारी के अनुसार नक्सलियों की बड़ी बैठक चल रही थी जिसे सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दबोचा मौके से भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद और नक्सली सामग्रियां बरामद की गई हैं
हिडमा के मारे जाने को सुरक्षा एजेंसियां नक्सल मोर्चे पर अब तक की सबसे बड़ी सफलता मान रही हैं यह वही हिडमा है जिस पर कई प्रमुख हमलों की साजिश रचने के आरोप थे उसके खात्मे से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है

