छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में लगा आईएमडी का पहला डॉप्लर रडार, गंभीर मौसम की मिलेगी सटीक चेतावनी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जल्द ही ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसके बाद उम्मीदवार घर बैठे ही अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के लिए न किसी दस्तावेज की जरूरत होगी और न ही आधार नामांकन केंद्र जाने की आवश्यकता पड़ेगी। UIDAI इस डिजिटल रियायत को जल्द ही लॉन्च करने वाला है, जिससे देशभर के अभ्यर्थियों की बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी।
प्राचार्य बने 1,284 व्याख्याता और प्रधान पाठक, शिक्षा विभाग ने जारी किए पदस्थापना आदेश
अधिकांश सरकारी भर्ती परीक्षाओं—जैसे SSC, UPSC, रेलवे, पुलिस और राज्य स्तरीय अन्य नौकरियों—में आधार आधारित प्रमाणीकरण का उपयोग किया जाता है, जहां ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य होता है। कई उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर बंद हो जाने, बदल जाने या आधार में रजिस्टर्ड न होने के कारण फॉर्म भरने, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और वेरिफिकेशन में परेशानी होती है। UIDAI की नई सुविधा शुरू होने के बाद इन सभी उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
झारखंड के युवाओं के सपनों को मिली उड़ान: 9,000 को सरकारी नौकरी, हेमंत सरकार ने मनाई पहली सालगिरह
UIDAI के अनुसार, मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया बेहद सरल होगी। आधार ऐप के जरिए नया मोबाइल नंबर केवल ओटीपी वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से अपडेट किया जा सकेगा। पूरा काम कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाएगा और इसके लिए केंद्र पर जाकर लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक मोबाइल नंबर बदलने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ आधार केंद्र जाना अनिवार्य था, लेकिन अब यह बाध्यता समाप्त होने जा रही है।
नए साल पर तीन राज्यों के माओवादी कर सकते हैं बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण
मोबाइल नंबर आधार से लिंक रहना इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बैंक खाता, सरकारी सब्सिडी, डिजीलॉकर, आयकर रिटर्न, ई-KYC, सरकारी परीक्षा के आवेदन, फॉर्म करेक्शन और परिणाम की जानकारी जैसी हर डिजिटल सेवा ओटीपी आधारित होती है। ऐसे में नंबर बंद होने या अपडेट न होने पर उम्मीदवार कई जरूरी सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते। UIDAI द्वारा डिजिटल माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराए जाने के बाद अब मोबाइल नंबर अपडेट करना पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान और तेजहो जाएगा।
UIDAI जल्द ही आधार ऐप के माध्यम से इस नई सुविधा को देशभर में रोलआउट करेगा और इसके लागू होने के बाद उम्मीदवार बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल नंबर को आधार से फिर से लिंक कर सकेंगे।
IITF 2025 में छत्तीसगढ़ को बड़ी सफलता: उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए मिला “स्पेशल एप्रिसिएशन मेडल”

