अगर आप भी सोशल मीडिया पर चल रहे कॉलेज एडमिशन के डिजिटल विज्ञापनों पर भरोसा कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए! छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक कारोबारी को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी का शिकार होना पड़ा। ठगों ने खुद को पुणे स्थित एजुकेशन कंसल्टेंसी का प्रतिनिधि बताया और 100% एडमिशन की गारंटी देकर रकम हड़प ली। पुलिस ने अब धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर में जादू-टोना के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपी फरार
डिजिटल एडवर्टाइजमेंट से शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले हेमंत मोदी ने सोशल मीडिया पर एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में सीधे एडमिशन का विज्ञापन देखा। उन्होंने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया, जहां गौरव झा नामक व्यक्ति ने उन्हें एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी दी। कुछ दिनों बाद गौरव झा और विनीत सिंह उनके व्यापार विहार स्थित ऑफिस पहुंचे और बताया कि वे पुणे में एक एजुकेशन कंसल्टेंसी चलाते हैं जो नामी कॉलेजों में एडमिशन दिलाती है।
CLAT 2026: क्लैट परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 7 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
पुणे जाकर दी 30 लाख की रकम, मिला सिर्फ धोखा
5 जून 2025 को हेमंत मोदी एडमिशन प्रक्रिया के लिए पुणे पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात शिवम शर्मा उर्फ गोपी, कृष्णा और विनीत सिंह से हुई। आरोपियों ने एडमिशन की 100% गारंटी देते हुए कुल खर्चा 30 लाख रुपए बताया। भरोसा कर उन्होंने किश्तों में 30 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन पैसे मिलते ही ठगों ने संपर्क तोड़ दिया।
दिल की बात में बच्चों से बोले पीएम मोदी — “जब तुम डॉक्टर बनोगी, तो क्या हमारा भी इलाज करोगी?”
पुलिस जांच में जुटी, ठगों की तलाश जारी
पैसे वापस न मिलने पर हेमंत मोदी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और बताया कि आरोपियों ने फर्जी एजुकेशन कंसल्टेंसी के नाम पर कई लोगों को निशाना बनाया हो सकता है। पुलिस अब ठगों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
पत्रकार के घर पर पथराव, कार में तोड़फोड़, CCTV में कैद हुए 3 नकाबपोश बदमाश
सोशल मीडिया पर फर्जी एजुकेशन विज्ञापन से रहें सावधान
इस घटना से यह साफ है कि सोशल मीडिया पर चल रहे हर एडमिशन ऑफर या डिजिटल विज्ञापन असली नहीं होते। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी एडमिशन प्रक्रिया से पहले कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट और मान्यता की जांच जरूर करें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

