भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 2025 का दूसरा हाफ और भी खास होने वाला है. सितंबर महीने में तीन बड़ी गाड़ियां लॉन्च होने की तैयारी में हैं. इनमें Maruti Suzuki Escudo, Maruti Suzuki e Vitara और Tata Punch Facelift शामिल हैं. ये सभी कारें अपने-अपने सेगमेंट में ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी, बेहतरीन फीचर्स और बजट-फ्रेंडली ऑप्शंस देने वाली हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

PM Vidya Lakshmi Yojana: शिक्षा ऋण लेने वालों के लिए CIBIL स्कोर पर सरकार ने जारी किए निर्देश

Maruti Suzuki Escudo

  • मारुति सुजुकी सितंबर 2025 में Escudo को लॉन्च करने जा रही है. यह एसयूवी Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन की जाएगी और ARENA डीलरशिप के जरिए उपलब्ध होगी. Escudo को Global-C आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है और इसमें पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे. इसके हाइब्रिड वेरिएंट में Toyota का 1.5-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 116bhp की पावर और 141Nm का टॉर्क देगा. इसमें लेवल-2 ADAS, Dolby Atmos ऑडियो सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और 10.25-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मौजूद होंगे. इसकी कीमत लगभग 9.80 लाख से 18 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है.

Tata Punch Facelift

  • टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Punch का फेसलिफ्ट वर्जन भी सितंबर-अक्टूबर 2025 के बीच लॉन्च होने वाला है. इस बार Punch में डिजाइन और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव किए गए हैं. नई Punch Facelift में अपडेटेड हेडलैंप, नया फ्रंट ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे. इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और छह एयरबैग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. इसका इंजन मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 86bhp पावर और 113Nm टॉर्क देता है. Punch फेसलिफ्ट CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी. कीमत की बात करें तो यह लगभग 6 लाख से 10 लाख रुपये के बीच लॉन्च हो सकती है.

PM Vishwakarma Yojana Benefits: पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलते हैं इतने फायदे, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Maruti e Vitara

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara भी सितंबर 2025 में लॉन्च होने के लिए तैयार है. यह कार e-HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे टोयोटा के साथ मिलकर बनाया गया है. इसमें दो बैटरी ऑप्शन – 49kWh और 61kWh मिलेंगे. e Vitara का टॉप वेरिएंट लगभग 174bhp पावर और 500 किमी की रेंज देगा. डिजाइन की बात करें तो इसमें Y-शेप्ड DRL, LED हेडलैंप, 18-19 इंच अलॉय व्हील और कनेक्टेड LED टेललैंप जैसे फीचर्स होंगे. इंटीरियर में लेवल-2 ADAS, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी प्रीमियम सुविधाएं होंगी.  इसकी कीमत 17 से 22.50 लाख रुपये तक हो सकती है और यह Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV और MG ZS EV को कड़ी चुनौती देगी. बता दें कि सितंबर 2025 भारतीय कार बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है. Maruti Suzuki Escudo, Tata Punch Facelift और Maruti e Vitara जैसी कारें लॉन्च होकर ग्राहकों को नए ऑप्शन देंगी.

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version