बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खुशियों का पिटारा खोल दिया है। SBI ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके तहत देश भर के विभिन्न सर्किलों में कुल 2,050 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि चयनित उम्मीदवारों को न केवल बेहतरीन सैलरी पैकेज मिलेगा, बल्कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में काम करने का गौरव भी प्राप्त होगा। अगर आप एक अनुभवी बैंकर हैं और नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं, तो 29 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली इस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा जरूर बनें।

महत्वपूर्ण तिथियां और रिक्ति विवरण

एसबीआई द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2026 तय की गई है। लिखित परीक्षा मार्च 2026 में संभावित है। रिक्तियों को अमरावती, बेंगलुरु, लखनऊ, नई दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख सर्किलों में बांटा गया है। सबसे अधिक पद बेंगलुरु, कोलकाता और लखनऊ सर्किल (200-200 पद) के लिए रखे गए हैं। सामान्य वर्ग के लिए कुल 852 पद हैं, जबकि अन्य श्रेणियों (SC, ST, OBC, EWS) के लिए भी पर्याप्त आरक्षण सुनिश्चित किया गया है।

पात्रता मानदंड और आयु सीमा

SBI CBO Eligibility 2026 के अनुसार, आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), इंजीनियरिंग या मेडिकल बैकग्राउंड वाले पेशेवर भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इस पद के लिए 2 वर्ष का बैंकिंग अनुभव (अधिकारी स्तर पर) अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो 31 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी और चयन प्रक्रिया (Selection Process)

SBI CBO के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 48,480 रुपये का मूल वेतन (Basic Pay) मिलेगा, जिसमें नियुक्ति के समय 2 एडवांस इंक्रीमेंट भी शामिल हैं। इसके अलावा डीए, एचआरए और लीज रेंटल जैसी शानदार सुविधाएं दी जाएंगी। चयन प्रक्रिया तीन मुख्य चरणों में होगी: सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा, उसके बाद इंटरव्यू और अंत में स्थानीय भाषा का टेस्ट। सभी चरणों को पास करने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आवेदन कैसे करें? (Step-by-Step Guide)

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in/careers पर जाकर ‘Apply Online’ लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है। फॉर्म भरते समय अपने दस्तावेज़ और कार्य अनुभव का प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करना न भूलें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें

सावधान! 1 फरवरी की सुबह से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपकी एक लापरवाही पड़ेगी भारी!

पर्यटन बना छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की रीढ़: संस्कृति से मजबूत हुई पहचान पुरातत्त्व से मिला ऐतिहासिक गौरव,दो वर्षों में पर्यटन और संस्कृति क्षेत्र ने बदली छत्तीसगढ़ की तस्वीर

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़: प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार से सुगम हुआ जन-जीवन

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version