अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है. इस महीने यानी अगस्त 2025 को कंपनी इस मॉडल पर टोटल 70 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस शामिल है. आइए महिंद्रा स्कॉर्पियो के डिस्काउंट ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं.

स्पीड का नया बादशाह! Lamborghini Fenomeno की पावरफुल झलक देख दंग रह जाएंगे आप

Mahindra Scorpio Classic की खरीद पर 70 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. क्लासिक की एक्स-शोरूम कीमत 13.77 लाख रुपये से शुरू होकर 17.72 लाख रुपये तक जाती है. इस महीने 70 हजार डिस्काउंट के साथ यह SUV और भी किफायती हो जाती है. कंपनी की ओर से दिया जा रहा डिस्काउंट जो वेरिएंट और लोकेशन के आधार पर अलग हो सकता है. दिल्ली में गाड़ी की ऑन-रोड कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 16 लाख रुपये के करीब है.

Mahindra Scorpio Classic के फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एक बड़े 9-इंच टचस्क्रीन के साथ-साथ ड्यूल-टोन ब्लैक थीम दी गई है. स्कॉर्पियो क्लासिक में ऑडियो कंट्रोल के साथ ही लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पार्ट एनालॉग इंस्ट्रमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया गया है.

Janmashtami की रौनक पाकिस्तान में भी, दुनिया के किन देशों में पूजे जाते हैं Shri Krishna, जानकर होंगे हैरान

महिंद्रा स्कॉर्पियो का पावरट्रेन

Mahindra Scorpio Classic में 132hp, 300Nm, 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें ऑल एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन है. सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा एसयूवी में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल , LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट जेसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही इस कार में आपको 460 लीटर के बूट स्पेस के साथ 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है.

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version