गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश
नैनीताल। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार शिक्षकों की कार शनिवार शाम बड़ा हादसे का शिकार हो गई। रातीघाट के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरते हुए सीधे शिप्रा नदी में जा समाया। स्थानीय लोगों ने कार के गिरने की आवाज सुनते ही पुलिस को सूचना दी।
खैरना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम खाई में उतरकर कार के भीतर फंसे शिक्षकों को रस्सी के सहारे बाहर निकालकर सड़क तक लाई। इसके बाद सभी को खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया।
दुनिया की पहली ब्लैक टाइगर सफारी को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी — वन्यजीव पर्यटन में नया हॉटस्पॉट
डॉक्टरों ने जांच के बाद अल्मोड़ा निवासी तीन शिक्षकों—सुरेंद्र भंडारी, पुष्कर भैसोड़ा और संजय बिष्ट—को मृत घोषित कर दिया।
वहीं चौथे शिक्षक मनोज कुमार को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देने के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि कार के नदी में गिरने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम सक्रिय हो गई थी। सभी घायलों और शवों को गरमपानी सीएचसी पहुंचाया गया, जबकि गंभीर घायल को बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया है।घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। जिन शिक्षकों की मौत हुई, वे सभी एक ही जगह शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
NIOS बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण शुरू, 20 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन का मौका

